21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सीआइडी के जिम्मे जांच

अजय राय हत्याकांड : जिला पुलिस के तमाम कार्रवाई पर रोक मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के पार्टनर अजय राय हत्या कांड की जांच सीआइडी को सौंपा गया है़ अब सीआइडी के अधिकारी हत्याकांड का अनुसंधान करेंग़े इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं पर फिर से जांच होगी़ अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजे ने अजय […]

अजय राय हत्याकांड : जिला पुलिस के तमाम कार्रवाई पर रोक
मोतिहारी : कृष्णा गैस एजेंसी के पार्टनर अजय राय हत्या कांड की जांच सीआइडी को सौंपा गया है़ अब सीआइडी के अधिकारी हत्याकांड का अनुसंधान करेंग़े इस घटना से जुड़े तमाम पहलुओं पर फिर से जांच होगी़ अपराध अनुसंधान विभाग के एडीजे ने अजय राय हत्याकांड में जिला पुलिस के तमाम एक्शन पर रोक लगा दिया है़ इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी से लेकर जिला पुलिस के अनुसंधान पर पूरी तरह से ब्रेक लगाते हुए सीआइडी के एसपी को हत्याकांड के जांच का जिम्मा सौंपा गया है़
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजय राय की पत्नी ने गैस एजेंसी के पार्टनर गिरजानंदन राय सहित उनके दोनों पुत्र पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था़ इस मामले में एसपी सुनील कुमार ने गिरजानंदन राय सहित उनके दोनों पुत्रों पर आरोप गठित कर दिया़ इसको लेकर अभियुक्त पक्ष ने मामले की जांच सीआइडी से कराने की गुहार लगायी, जिसके बाद हत्याकांड की जांच सीआइडी को सौंपी गयी़
क्या है मामला
छतौनी से गैंस एजेंसी का कार्यालय बंद कर घर लौट रहे अजय राय को अपराधियों ने को-ऑपरेटिव बैंक के पास आठ अप्रैल को गोली मार दी थी़ पटना में इलाज के दौरान श्री राय की मौत हो गयी़ इस मामले में तीन शार्प शूटर पकड़े गय़े तीनों ने साजिशकर्ता के रूप में गिरजानंदन राय के पुत्र राजीव कुमार राय को चिह्न्ति किया.
पत्नी ने दिया आवेदन
प्राथमिकी दर्ज होंने के बाद मृतक की पत्नी ने थाना में एक आवेदन दिया, जिसमें राजीव के साथ उसके पिता गिरजानंदन राय व एक भाई पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया़ अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर श्री राय की पत्नी ने आमरण-अनशन व आत्मदाह की चेतावनी भी दी, जिसके बाद एसपी ने तीनों आरोपियों सहित गिरफ्तार तीनों शार्प शूटरों पर आरोप गठित कर दिया़
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पुलिस ने अजय राय हत्याकांड में तीन शार्प शूटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ इसमें पीपरा चिंतामनपुर के रवि सहनी, तुरकौलिया रघुनाथपुर का सुदामा सहनी व हरसिद्घि के चौकीदार पुत्र कृष्णा सहनी जेल में बंद है़ं दोनों की निशानदेही पर हत्या की सुपारी लेने वाले जेल में बंद कुख्यात राजन सहनी व चंदन राम को रिमांड पर भी लिया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें