Advertisement
सिरसा गांव से समस्तीपुर व मधुबनी जिला का वांटेड सोनू सिंह गिरफ्तार
मोतिहारी : मुफस्सिल के सिरसा गांव से वाहन लुटेरा सोनू सिंह सोमवार को पकड़ा गया़ वह समस्तीपुर व मधुबनी जिला का वांटेड है़ दोनों जिला की पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी़ उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही समस्तीपुर के कल्याणपुर व मधुबनी के सकरी थाना की पुलिस मंगवार को मोतिहारी पहुंची़ […]
मोतिहारी : मुफस्सिल के सिरसा गांव से वाहन लुटेरा सोनू सिंह सोमवार को पकड़ा गया़ वह समस्तीपुर व मधुबनी जिला का वांटेड है़ दोनों जिला की पुलिस एक साल से उसकी तलाश कर रही थी़
उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही समस्तीपुर के कल्याणपुर व मधुबनी के सकरी थाना की पुलिस मंगवार को मोतिहारी पहुंची़ दोनों जिला की पुलिस ने सोनू से घंटों पूछताछ की, जिसमें वाहन लूट के आधा दर्जन से अधिक घटनाओं का खुलासा हुआ़ मधुबनी पुलिस ने सकरी थाना क्षेत्र से बिस्कुट लदे पिकअप लूटकांड में सोनू को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी़
मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि सोनू कुख्यात वाहन लुटेरा है़ उसने समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से 14 जुन 2014 को मुरगा लदा पिकअप वैन लूट लिया था़
मुरगा सहित पिकअप वैन को उसके गांव सिरसा से बरामद किया था़ समस्तीपुर से पहले वह मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्र से 24 मई 2014 को बिस्कुट लदा ट्रक लुटने में शामिल रहा है़ उसकी गिरफ्तारी को लेकर मधुबनी डीएसपी के नेतृत्व में कई बार छापेमारी की गयी थी, लेकिन हर बार सोनू पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था़
सोमवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि वह अपने घर आया है. इसके बाद गांव की नाकेबंदी कर उसे दबोच लिया गया़ छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ एससीएसटी थाना के प्रभारी दिनेश कुमार, दारोगा संजय स्वरूप, जमादार रामाशंकर सिंह, एसपीओ संजय कुमार सहित अन्य शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement