28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अपराधी रवींद्र राय गिरफ्तार

मोतिहार : मेहसी के मंझन छपरा गांव से कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक का शार्गिद रवींद्र राय पकड़ा गया़ उसकी गिरफ्तारी रविवार की रात उसके घर मंझन छपरा से हुई है़ पुलिस रवींद्र को पिछले तीन सालों से तलाश कर रही थी़ गिरफ्तारी को लेकर कई बार गांव की घेराबंदी की गयी, लेकिन हर बार चकमा […]

मोतिहार : मेहसी के मंझन छपरा गांव से कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक का शार्गिद रवींद्र राय पकड़ा गया़ उसकी गिरफ्तारी रविवार की रात उसके घर मंझन छपरा से हुई है़ पुलिस रवींद्र को पिछले तीन सालों से तलाश कर रही थी़
गिरफ्तारी को लेकर कई बार गांव की घेराबंदी की गयी, लेकिन हर बार चकमा देकर भागने में सफल रहा़ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शातिर रवींद्र गांव आया हुआ है, जिसके बाद गांव की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया़ उसके विरुद्ध थाना में लूट, डकैती व चोरी के दर्जन भर मामले दर्ज हैं
वर्ष 2010 में रोड क्राइम में वांटेड है, जबकि डकैती के एक मामले में चाजर्सीटेड भी है़ उन्होंने बताया कि रवींद्र रोड क्राइम में माहिर है़ उसके साथी संजय भगत व धर्मेद्र राय अभी फरार चल रहे हैं.
दोनों के संबंध में सूचना मिली है़ गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ जमादार बीएन राय व सशस्त्र बल शामिल थ़े
रवींद्र पर दर्ज आपराधिक मामले
मेहसी थाना कांड संख्या 75/13 चोरी, 103/13 गृहभेदन, 106/13 लूट में कुर्की का आदेश, 51/10 डकैती, 15/11 रोड क्राइम सहित दर्जन भर मामले दर्ज हैं़ थानाध्यक्ष ने बताया कि रवींद्र का नाम थाना के दागी पंजी में भी दर्ज है़
मधुबनी से इश्कबाजी करने पहुंचा युवक धराया, मुहल्लेवालों ने की धुनाई
मोतिहारी. शहर के एक मुहल्ला में इश्कबाजी करने पहुंचे मधुबनी के एक युवक को लोगों ने पकड़ जम कर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया़ घटना सोमवार की है़ पकड़ा गया युवक मधुबनी जिला के बाबूबरही सतधारा का रहने वाला सुधांशु शेखर झा है़ उसे अगरवा की एक लड़की से फेसबुक पर दोस्ती हुई.
दोनों के बीच कम दिनों में ही प्यार का रिश्ता काफी गहरा हो गया़ सुधांशु अपनी प्रेमिका से मिलने हमेशा मोतिहारी आने-जाने लगा, लेकिन लड़की के परिजन इस बात से अंजान थ़े
इधर, शक होने पर लड़की के परिजनों ने नजर रखनी शुरू की, जहां तीन रोज पहले सुधांशु पकड़ा गया़ उस समय समझा-बुझा कर लड़की के परिजनों ने उसे छोड़ दिया़ इसके बावजूद सुधांशु अपनी आदत से बाज नहीं आया़ सोमवार को लड़की से मिलने फिर मोतिहारी पहुंचा़ इस दौरान मुहल्ले वालों ने उसे पकड़ जमकर धुनाई करने के बाद नगर पुलिस के हवाले कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें