Advertisement
महिला कोच में यात्र करते 10 धराये
रक्सौल : रेलवे सुरक्षा बल की स्पेशल टॉस्क टीम ने शनिवार की शाम विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान दस को महिला बोगी में यात्र करने के आरोप और तीन को अवैध वेंडर के तौर पर गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी […]
रक्सौल : रेलवे सुरक्षा बल की स्पेशल टॉस्क टीम ने शनिवार की शाम विभिन्न ट्रेनों में छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान दस को महिला बोगी में यात्र करने के आरोप और तीन को अवैध वेंडर के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक बी के बास्की ने बताया कि दिल्ली से रक्सौल आयी 15274 नंबर सत्याग्रह एक्सप्रेस की महिला बोगी में यात्र करने के आरोप में नेपाल के सुगौली निवासी दिलीप राय, सबइठावा निवासी अनिल राय, भूलन राय, आदापुर के सिरिसिया कला निवासी रामजी राय, खपवा चिउतांडा निवासी योतिस राय, जितेंद्र राय, सबइठा निवासी विजय गुप्ता, विजयराय, घोड़ासहन निवासी मदन महतो, लोन बढ़िया निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं 55211 नंबर की सवारी गाड़ी से छौड़ादानो निवासी मो तबरेज, परसौनी सीतामढ़ी निवासी रामसकल दास व घोड़ासहन निवासी रामएकबाल गिरि को सवारी गाड़ी में अवैध वेंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गाय है. उन्होंने बताया कि सभी छापेमारी स्पेशल टीम के एसआइ आशिष कुमार के नेतृत्व में हुई. गिरफ्तार किये गये सभी को रेल न्यायालय बेतिया भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement