Advertisement
फैल रहा हेपेटाइटिस बी
धंधेबाज सक्रिय . शहर से गांव तक खून का ‘काला धंधा’ जिले में हेपेटाइटिस बी, सी, एचआइवी जनित रोगियों की संख्या बढ़ी है़ जानकारों की माने तो मोतिहारी व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन करीब 100 यूनिट ब्लड की खपत है़, लेकिन रेडक्रॉस से मात्र 16 से 20 यूनिट ब्लड खपत हो पाती है़ ऐसे […]
धंधेबाज सक्रिय . शहर से गांव तक खून का ‘काला धंधा’
जिले में हेपेटाइटिस बी, सी, एचआइवी जनित रोगियों की संख्या बढ़ी है़ जानकारों की माने तो मोतिहारी व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन करीब 100 यूनिट ब्लड की खपत है़, लेकिन रेडक्रॉस से मात्र 16 से 20 यूनिट ब्लड खपत हो पाती है़ ऐसे में लाल खून के काले धंधेबाज मरीजों से 1500-2000 रुपये लेकर जरूरतमंदों को खून दे रहे हैं. वैसा खून असुरक्षित माना जाता है़
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी की कौन कहे, अब गांव-देहात में भी ऑपरेशन कर जरूरत पड़ने पर स्थानीय स्तर पर खून के धंधेबाजों का असुरक्षित खून मरीजों को चढ़ाया जा रहा है़ इससे जिले में हेपेटाइटिस बी, सी, एचआइवी जनित रोगियों की संख्या बढ़ी है़
जानकारों की माने तो मोतिहारी व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन करीब 100 यूनिट ब्लड की खपत है़, लेकिन रेडक्रॉस से मात्र 16 से 20 यूनिट ब्लड खपत हो पाती है़ ऐसे में लाल खून के काले धंधेबाज मरीजों से 1500-2000 रुपये लेकर जरूरतमंदों को खून दे रहे हैं. वैसा खून असुरक्षित माना जाता है़
शहर व आसपास के क्षेत्रों पर नजर डाले तो यह धंधा, कुंआरी देवी चौक, छतौनी चौक, बलुआ चौक से रघुनाथपुर आदि क्षेत्रों में ज्यादा फ ल-फूल रहा है़ खून बेचने वाले ज्यादातर नशेड़ी व रिक्शा चालक होते हैं, जो नशा व पापी पेट के लिए खून बेचते है़ ऐसे लोगों को खून के धंधेबाज 200-500 रुपये देते है और शेष राशि हड़प लेते है़
रेडक्रॉस मोतिहारी के सचिव ई विभूति नारायण सिंह व तकनीशियन रणजीत कुमार बताते हैं कि बावजूद खून में हेमोग्लोबिन की मात्र कम होती है़ यानी खरीदा गया खून छह यूनिट के बराबर है एक यूनिट स्वस्थ्य व्यक्ति का खूऩ
मरीज के परिवार का डोनर बेस्ट
वरीय चिकित्सक सह सजर्न डॉ आशुतोष शरण ने बताया कि किसी भी मरीज के लिए अपने परिवार व दोस्त डोनर का खून सर्वश्रेष्ठ होता है़ बाजारू डोनर कई रोगों को खून के साथ देता है़
उसमें हेमोग्लोबिन की मात्र भी कम होती है़ बाजार के खून को उन्होंने रंगीन पानी की उपाधि देते हुए कहा कि अपने परिवार व दोस्त के खून न मिले तो बेहतर खून रेडक्रॉस का ही होता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement