19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह टूटी पड़ी है पाइप

मोतिहारी : शहरवासियों को निर्मल जल मुहैया कराने के लिए नगर आवास व विकास विभाग की पहल निर्माण के साथ ही दम तोड़ने लगी है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नप क्षेत्र में बिछायी गयी नयी पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इससे प्रतिदिन हजारों गैलन पानी गटर में बह जाता है. पानी की […]

मोतिहारी : शहरवासियों को निर्मल जल मुहैया कराने के लिए नगर आवास व विकास विभाग की पहल निर्माण के साथ ही दम तोड़ने लगी है. शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नप क्षेत्र में बिछायी गयी नयी पाइपलाइन कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इससे प्रतिदिन हजारों गैलन पानी गटर में बह जाता है.
पानी की बरबादी से जहां एक तरफ लोगों को पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से जलजमाव की समस्या से नारकीय स्थिति बन गयी है, वहीं उन क्षेत्र में अन्य जगहों पर सप्लाइ का पानी तक मयस्सर नहीं है.
नयी परियोजना के तहत वैसे जगहों पर पाइप तो बिछाये गये लेकिन सप्लाइ के कुछ दिन बाद से ही पानी आना बंद हो गया है. आलम यह है कि वाटर पोस्ट तो बने हैं, पर वह सूखा ही रहता है. इधर पानी की बरबादी से जगह-जगह सड़क गड्ढा में तब्दील हो गयी है.
शिकायत की अनसुनी
बेलबनवा मुहल्ला निवासी समाजसेवी सह अधिवक्ता रंजन सिंह बताते है कि पाइप क्षतिग्रस्त होने की सूचना देते हुए पीएचइडी विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दे कर समस्याओं से अवगत कराया गया. उनके मुताबिक विभाग को सूचित किय्ेा एक सप्ताह होने को हैं. जबकि स्थिति यथावत बनी हुई है. कहा कि क्षतिग्रस्त पाइप से पानी का बहाव जारी है. जबकि अधिकारी ने शीघ्र ही इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नप क्षेत्र के कई मोहल्लों में नयी पाइप बिछायी गयी है. लेकिन पाइप से पानी सप्लाइ शुरू हुए महज सात से आठ माह ही हुए है कि जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त होने की शिकायत सामने आने लगी है. ऐसे में लगाये गये पाइप की गुणवत्ता पर प्रश्न उठने लगे हैं.
30 साल की है परियोजना
शहरी जलापूर्ति योजना के लिए डिजाइन किया गया यह सिस्टम अगले 30 साल तक काम करेगा. विभागीय जानकारों के मुताबिक इस योजना के लिए कास्ट आयरन से बने पाइप का प्रयोग करने का प्रावधान है. लेकिन योजना में किस तरह की पाइप का प्रयोग कार्य एजेंसी द्वारा किया गया है इसका खुलासा तो पाइप की गुणवत्ता की जांच के बाद भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें