21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बाद ग्रामीण इलाकों में गिरे कई घर

गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगदाहां गांव में बीते मंगलवार को आये भूकंप के झटके से हार्ट अटैक से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, नगदाहां गांव के कमलाकांत त्रिपाठी मंगलवार को अपने दरवाजे पर बैठे थे. उसी क्रम में धरती हिलने लगी. जहां भागने के क्रम में री त्रिपाठी […]

गोविंदगंज : मलाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगदाहां गांव में बीते मंगलवार को आये भूकंप के झटके से हार्ट अटैक से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, नगदाहां गांव के कमलाकांत त्रिपाठी मंगलवार को अपने दरवाजे पर बैठे थे. उसी क्रम में धरती हिलने लगी. जहां भागने के क्रम में री त्रिपाठी गिर कर बेहोश हो गये. परिजनों ने उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया. जहां बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सुगौली. मंगलवार को आये भूकंप के प्रभाव से प्रखंड के सभी पंचायतों से घरों के गिरने तथा क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है़ इस क्रम में माली पंचायत की मुखिया पति सुनील सहनी ने बताया कि शीतलपुर के मोहन सहनी का घर गिर गया है़ उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर गांव के रामजीत महतो, शिकारी महतो का घर गिर गया है़
इसी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष भोला महतो के घर की दीवारों में कई जगह दरारें पड़ी है़ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी चौकीदारों को अपने-अपने गांवों में लोगों के घरों के गिरने या क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने को कहा गया है़
संग्रामपुर. भूकंप से प्रखंड क्षेत्र के कई मकान गिरे तो कई घरों में दरार पड़ गसह़ उत्तरी मधुबनी पंचायत के पाण्डेय टोला के नीरज तिवारी के निर्माणाधीन मकान की दीवार ध्वस्त हो गयी. गांव के ही रामबाबू तिवारी का फूस का घर पूरी तरह से गिर पड़ा.
वहीं मनोज तिवारी, बुचुन तिवारी व दूबे टोला के मुन्ना दूबे सहित कई लोगों के मकानों में दरार पड़ गयी है़ वहीं पूर्व मधुबनी पंचायत के श्री नारायण तिवारी के मकान की दीवार गिर गयी. केसरिया. लगातार मिल रहे भूकंप के झटके से लोग काफी दहशत में जी रहे है. मंगलवार की रात सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़ कर घर के बाहर रात भर जग कर रात बिताया. भूकंप का असर निजी शिक्षक संस्थानों पर भी पड़ा है विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो रही है. बाल विधा मंदिर नया गांव के संचालक पप्पू श्रीवास्तव ने बताया कि भूकंप के दहशत से बच्चे विद्यालय आना काफी कम कर दिये हैं. और विद्यालय प्रबंधकों ने लगातार भूकंप के झटके को देखते हुए दो दिन तक विद्यालय बंद करने का निर्णय लिया गया है.
बनकटवा : प्रखंड क्षेत्र के बीजबनी दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी जटाशंकर साह मंगलवार को अचानक आये भूकंप से विचलित होकर छत से गिर पड़े, जिससे उनका बायां पैर टूट गया. घोड़ासहन के एक निजी चिकि त्सक के पास प्राथमिक उपचार व प्लास्टर करवाने के बाद बुधवार को बनकटवा सीओ को आवेदन दिया है.
घोड़ासहन. बुधवार की अहले सुबह एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों के जेहन में डर पैदा कर दिया़ कई मकान की दीवारों में दरार पड़ गई़
वहीं कई कच्चे घर ध्वस्त हो गए़ इस बीच अफरा-तफरी के माहौल में कई लोग जख्मी भी हुए़ डर का माहौल ऐसा रहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर खुले आसमान के नीचे सोने को विवश थ़े नींद के बीच कभी-कभी भूकंप की भयावह याद रात को जागने पर मजबूर कर रही थी़ तभी लगभग सुबह 3 बजे फिर आये भूकंप के झटकों ने सुरक्षित स्थानों की तलाश में इधर से उधर भागते नजर आय़े
संग्रामपुर. भूकंप के भय से लोगों में दहशत है़ मंगलवार के दिन और रात मे शंकाओं का दौर चलता रहा और लोग सो नहीं पाय़े वहीं बुधवार को भी लोग शंकाओं में बिताये सारा दिऩ मंगलवार के भूकंप के दहशत से पूर्वी मधुबनी पंचायत के अंतर्गत तिवारी टोला के अजय तिवारी के 16 वर्षीय पुत्री रितू कुमारी कुछ देर तक बेहोश रही़ स्थानीय डाक्टरों के इलाज करने के बाद होश में आयी़ वहीं दूबे टोला के निशांथक भूकंप के दहशत से इस कदर डरा कि संध्या में उसे तेज बुखार आ गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें