Advertisement
सात अप्रैल से ही अशांत है धरती, पहले भी आया भूकंप
रक्सौल : पिछले एक माह से अधिक समय से भारत-नेपाल सीमाई इलाके के लोग भूकंप से परेशान है़ 25 अप्रैल को आये विनाषकारी भूकंप से पहले सात अप्रैल को पहली बार भूकंप आया था़ रियेक्टर स्केल पर सात अप्रैल के भूकंप की तिव्रता 5.1 थी़ इसके बाद 25 अप्रैल को आये भिष्ण भूकंप ने लोगों […]
रक्सौल : पिछले एक माह से अधिक समय से भारत-नेपाल सीमाई इलाके के लोग भूकंप से परेशान है़ 25 अप्रैल को आये विनाषकारी भूकंप से पहले सात अप्रैल को पहली बार भूकंप आया था़ रियेक्टर स्केल पर सात अप्रैल के भूकंप की तिव्रता 5.1 थी़ इसके बाद 25 अप्रैल को आये भिष्ण भूकंप ने लोगों को काफी परेषान किया़ रियेक्टर पैमाने पर तीन तिव्रता या उससे अधिक तिव्रता वाला भूकंप का 126 झटका सीमाई इलाके के लोग ङोल चुके है़
इन झटकों ने भारत-नेपाल के सीमाई इलाकें के लोगों को काफी परेषान किया है़ बारह मई को 21 बार तीन तिव्रता से अधिक भूकंप का झटका ङोल चुके लोगों का मन भी अब भी अषांत है कि नजाने आगे कितनी बार भूकंप आ जाये और उसकी तिव्रता क्या होगी़ अकेले 25 अप्रैल को तीन तिव्रता से अधिक 39 झटके आय़े 12 मई को आने वाले भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर सबसे अधिक 7.3 रहा़
इसके तुरंत बाद 6.2 तीव्रता वाला भूकंप आया़ एक के बाद एक तीन तीव्रता से अधिक वाला 21 झटके लोगों ने महसूस किय़े 12 मई के भूकंप में लोगों की जाने तो नहीं गयी, लेकिन कई लोगों के घर गिर गय़े वहीं दर्जनों लोगों के मकानों में दरारे आ गयी ऐसे लोग काफी परेषान है और घर होते हुए भी बेघर की तरह है़ लोग घरों में जा कर सोने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है़
बारह मई को पहला झटका 7.3 तो दूसरा 6़3 रहा़ पांच से अधिक व छ: से कम वाला दो झटका आया़ जबकि चार तीव्रता वाला छ: झटका आया़ वहीं तीन से अधिक तीव्रता वाले कुल ग्यारह झटकों ने लोगों को परेषान कर रखा है कि कब दुबारा भूकंप आ जाय़े
कब-कब आया भूकंप
रिक्टर स्केल पर तीन तीव्रता से अधिक वाले झटके
दिनांक कितनी बार
7 अप्रैल 1 बार
25 अप्रैल 39 बार
26 अप्रैल 11 बार
27 अप्रैल 8 बार
28 अप्रैल 4 बार
29 अप्रैल 5 बार
30 अप्रैल 1 बार
2 मई 6 बार
3 मई 2 बार
4 मई 1 बार
5 मई 1 बार
6 मई 3 बार
7 मई 1 बार
8 मई 4 बार
10 मई 2 बार
11 मई 1 बार व
12 मई 21 बारे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement