रक्सौल : बीतें 25 व 26 अप्रैल को नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से सीमाई क्षेत्र के आम लोगों में अब भी भय का माहौल बना हुआ था़ भूकंप का भय धीरे-धीरे लोगों के जेहन से निकल हीं रहा था कि मंगलवार को भूकंप के तीन झटकों ने लोगों के एक बार फिर भय के माहौल में डाल दिया है़
बीतें 25 अप्रैल को तीन जबकि 26 अप्रैल को एक भूकंप के झटकों को लोगों से लेकर बच्चों तक ने महसुस किया जिसको लेकर उनके जेहन में भूकंप का भय अब भी बना हुआ है़ लोग कहीं भी निकल रहे है तो भूकंप को लेकर काफी सर्तक रहने की कोशिश कर रहे है़ भूकंप का भय सबसे अधिक सीमाई क्षेत्र के लोगों में देखा जा रहा है़ हालांकि भूकंप को लेकर शरारती तत्वों द्वारा इसके दोबारा आने को लेकर सोसल साईड पर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसको देख लोगों में भय का माहौल बन रह रहा है़
भूकंप को लेकर इन दिनों सबसे अधिक तनाव शहर में बहुमंजली इमारत खड़ी करने वालों व उनमें रहने वाले लोगों में देखा जा रहा है़ बीतें 25 अप्रैल के बाद से लोग काफी सजग रह रहे है ताकि भूकंप आने पर वे अपने व अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित स्थान पर लेकर जा सक़े मंगलवार को आये भूकंप के तीन झटकों ने लोगों के जेहन में एक बार फिर भूकंप का भय पनपाने का काम किया है़
लोगों के जेहन में आने वाले एक सप्ताह से अधिक दिनों तक भूकंप का भय कायम रहेंगा़ वहीं प्रशासन ने भी भूकंप को लेकर अफवाहों पर गौर नहीं करने का व्यापक प्रचार-प्रसार किया है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है़