21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में हवाई फायरिंग, छह घायल

रक्सौल : थाना क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित शीतलपुर गांव में सोमवार को दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित छह लोगों के घायल होने की सूचना है़ सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है़ जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना […]

रक्सौल : थाना क्षेत्र के जोकियारी पंचायत स्थित शीतलपुर गांव में सोमवार को दो पट्टीदारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला सहित छह लोगों के घायल होने की सूचना है़ सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है़

जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के दौरान गोली चलने की भी बात सामने आयी है, लेकिन दोनों गुटों के लोगों ने पुलिस को आवेदन दिया है, उसमें एक- दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है़

जानकारी के अनुसार, शीतलपुर निवासी सुरेश यादव व कमलेश यादव के बीच शौचालय बनाने को लेकर विवाद शुरू हुआ जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गयी़ दोनों गुटों की ओर से पहले लाठी-डंडा, ईट-पत्थर चलने लगा़ इसी बीच दोनों गुटों की ओर से हवाई फायरिंग भी की गयी लेकिन गोली चलने की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं पुलिस की माने तो जो भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें लाठी-डंडे व ईट-पत्थर ही लगे हैं

घायलों में प्रथम गुट के सुरेश यादव, मनोज यादव, सुशीला देवी, जगी देवी और दूसरे गुट से कमलेश यादव व विकास यादव घायल हुए है़ं इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रक्सौल पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस आनन-फानन में शीतलपुर गांव पहुंची और स्थिति को अपने काबू में किया़ पुलिस टीम का नेतृत्व स्वयं इंस्पेक्टर दयानाथ झा कर रहे थे, जबकि उनके साथ हरैया ओपी प्रभारी अमितेश व दारोगा मनोज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थ़े इंस्पेक्टर श्री झा के पहुचने के बाद स्थिति सामान्य हुई़

इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से दोनों गुटों के लोगों से बात की और मामले की जानकारी ली़ वहीं घटना में सभी घायलों को पुलिस जीप से पीएचसी भेजा़ जहां उनका इलाज किया गया़ समाचार लिखे जाने तक गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. इसको लेकर पुलिस की एक टीम गांव में कैंप कर रही है़ इंस्पेक्टर दयानाथ झा ने बताया कि दोनों गुटों से आवेदन प्राप्त हुआ है़ पुलिस मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें