22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार समेत दो भाई धराये

पुलिस ने की छापेमारी, कई मामलों में आरोपित तुरकौलिया : पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों आफ ताब आलम व महताब आलम को एक देसी कट्टा व ग्यारह जिंदा कारतूस के साथ सोमवार की रात में गिरफ्तार किया है़ दोनों अपराधी सगे भाई हैं, जो थाना क्षेत्र के बभनौलिया गांव के निवासी है़ं पुलिस दोनों […]

पुलिस ने की छापेमारी, कई मामलों में आरोपित
तुरकौलिया : पुलिस ने छापेमारी कर दो बदमाशों आफ ताब आलम व महताब आलम को एक देसी कट्टा व ग्यारह जिंदा कारतूस के साथ सोमवार की रात में गिरफ्तार किया है़ दोनों अपराधी सगे भाई हैं, जो थाना क्षेत्र के बभनौलिया गांव के निवासी है़ं पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, जहां सोमवार को दोनों को उनके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया़
थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध शहर के थानों में दर्जनों केस दर्ज है़ आफ ताब व महताब के विरुद्ध तुरकौलिया थाना में सात प्राथमिकी दर्ज है. इसमें आर्म्स एक्ट भी शामिल है़ दोनों कई बार जेल की हवा भी खा चुके हैं
दर्जनों मामले हैं दर्ज
पुलिस सूत्रों के अनुसार आफ ताब पांच बार व महताब तीन बार जेल जा चुका है़ न्यायालय से आफ ताब के विरुद्ध स्थायी वारंट भी जारी किया गया है़ आफ ताब व उसका छोटा भाई महताब के विरुद्ध तुरकौलिया थाना में सात केस दर्ज है़ पुलिस सूत्रों के अनुसार कांड संख्या 321/90, 221/90, 104/97, 665/12, 623/12, 718/13 दोनों के विरुद्ध थाना में दर्ज है़ वहीं शहर के अन्य थाने में कई मामले भी दर्ज है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा भी जा रही है़
भू-माफि या से सांठगांठ
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों की सांठगांठ भू-माफि याओं से है़ विवादित जमीन का जबरन कब्जा करना इनका मुख्य कारोबार है़ विवादित जमीन मामले में किसी एक पक्ष से मिल कर आफ ताब हथियार का भय दिखा कर जमीन पर कब्जा करता है़ इस खेल को दोनों सगे भाई मिल कर अंजाम देते है़ं बताया जाता है कि दोनों ने भूमि कारोबार से काफी धन कमाया है़
पूछताछ में किया खुलासा
पूछताछ में आफ ताब ने पुलिस को बताया कि बरामद कारतूस टिकैता के वजीर देवान से लिया था़ साथ ही उसने स्वीकार किया है कि वह वजीर को हथियार भी दिया है़ कुछ माह पहले जमीनी विवाद में वजीर के तरफ से आफ ताब ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट भी की थी, जिसमें हवाई फ ायरिंग करने की बात भी सामने आयी थी़ छापेमारी के दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा, 315 बोर का चार व 12 बोर का सात बुलेट पुलिस ने बरामद किया है़
वजीद से हो सकती है पूछताछ
पूछताछ में आफ ताब के किये खुलासे को लेकर पुलिस वजीद से पूछताछ कर सकती है़ बताया जाता है कि आफ ताब व वजीद के बीच गहरा संबंध है़ हथियार का लेन-देन सहित वजीद के जमीनी विवाद में भी आफ ताब ने पूरा साथ दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें