Advertisement
राजाबाजार में जमीन विवाद को ले दो गुटों में मारपीट, प्राथमिकी
मोतिहारी : शहर के राजाबाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई़ दोनों पक्षों ने नगर थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट व नकद छीनने का आरोप लगाया है़ अशोक सहनी ने पुलिस को बताया है कि बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था़ रास्ते में घेर […]
मोतिहारी : शहर के राजाबाजार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई़ दोनों पक्षों ने नगर थाना में आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट व नकद छीनने का आरोप लगाया है़ अशोक सहनी ने पुलिस को बताया है कि बाजार से सब्जी खरीद कर घर लौट रहा था़
रास्ते में घेर कर विलट सहनी व रामसकल सहनी ने गाली देते हुए कहा कि रंगदारी नहीं देता है़ इसकी साइकिल बेच कर शराब पीया जायेगा़ विरोध करने पर दोनों ने मारपीट कर पॉकेट से कलाई घड़ी व पॉकेट से 4500 नकद छीन लिया़ वहीं विलट सहनी ने पुलिस को बताया है कि अशोक के घर के पास हिस्से की जमीन है, जिसे रजिस्ट्री करने का अशोक दबाव दे रहा था़ इनकार करने पर अशोक, अवधेश सहनी व विकास कुमार ने पीट कर घायल कर दिया़ उसने पॉकेट से 3500 नकद छीनने का आरोप लगाया है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है़
दो अधिवक्ता घायल
मोतिहारी. छतौनी थाना अंतर्गत बरियापुर बाइपास के पास कार के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी़ इस हादसे में बाइक सवार अधिवक्ता राममनोहर कुमार सिंह व देवनारायण पांडेय घायल हो गय़े दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़
अधिवक्ता श्री सिंह चकिया रानीगंज के रहने वाले है, जबकि श्री पांडेय पीपरा धनश्याम पकड़ी गांव के हैं. दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थ़े घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया़ वकील रामाकांत राकेश ने बाइपास पर ट्रैफिक पोस्ट खोलने की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement