21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं भूल पायेंगे 25 अप्रैल का काला दिन

मोतिहारी : भूकंप के खौफ से जिलेवासी सहमे हुए है़. नेपाल में हुई मौत के तांडव से लोगों का दिल दहल गया है़ लाख प्रयास के बाद भी लोग इस सदमे से बाहर नहीं निकल रहे है़ चौक-चौराहों पर हर जगह भूकंप की ही चर्चा हो रही है़ नेपाल के बाद पूर्वी चंपारण जिले को […]

मोतिहारी : भूकंप के खौफ से जिलेवासी सहमे हुए है़. नेपाल में हुई मौत के तांडव से लोगों का दिल दहल गया है़ लाख प्रयास के बाद भी लोग इस सदमे से बाहर नहीं निकल रहे है़ चौक-चौराहों पर हर जगह भूकंप की ही चर्चा हो रही है़ नेपाल के बाद पूर्वी चंपारण जिले को क्षति हुई है़
इस भूकंप के कारण तीन दिनों में 23 जाने जा चुकी है़ रोजी-रोटी के लिए नेपाल कमाने जानेवाले लोगों के परिवार वालों का बुरा हाल है़ वहीं नेपाल से जो लोग सकुशल वापस आ जा रहे है़ उसके परिजन उन्हें देखकर खुश हो जा रहे है़
ताउम्र याद रहेगी तारीख
शायद ही कोई इस त्रसदी को भूल पायेगा़ कारण कि इसी दिन नेपाल सहित पूर्वी चंपारण जिले में तबाही का मंजर देखने को मिला था़ 25 अप्रैल को 11.49 बजे जो भूकंप का दौर शुरू हुआ व अभी भी जारी है़ यह बात और है कि 26 अप्रैल को आनेवाला भूकंप का झटका कम था पर लोगों के दिलों में खौफ पैदा करने को पर्याप्त था़ आमतौर पर लोग यही मानते थे कि भूकंप का झटका आता है और चला जाता है पर 25 व 26 अप्रैल के आये झटको ने लोगों को हिला कर रख दिया़
अब झटके खाने के आदि हो चुके है़ लोगों में इतना भय व्याप्त हो चुका है कि पिछले तीन रातों से सो नहीं पाये है़ लोगों का पूरा दिन व पूरी रात बेचैनी में कट रही है़ चारो तरफ उदासी छायी है़
मौसम का बदलते ही बढ़ गयी धड़कन
मंगलवार को मौसम के बदलते मिजाज से सबकी धड़कन तेज हो गयी़ 11 बजे से बादी छा गये, तेज हवाएं चलने लगी, रूक-रूक कर बारिश भी होती रही़ मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सब लोग यहीं चर्चा करते दिखे कि अब क्या होगा़ पहले भूकंप और अब बरसात़ तेज हवा होने के कारण दुकाने बंद हो गयी व सड़कों पर सन्नाटा छा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें