Advertisement
स्टेशन अधीक्षक करेंगे वाटर पोस्ट पर सप्लाई की जांच
मोतिहारी : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा. गरमी से निजात के लिए पंखा की हवा व रोशनी की सुविधाएं मिलेगी. अगर यात्राी सुविधाओं में कटौती हुई तो इसके लिए जिम्मेवारी तय कर कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड […]
मोतिहारी : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा. गरमी से निजात के लिए पंखा की हवा व रोशनी की सुविधाएं मिलेगी. अगर यात्राी सुविधाओं में कटौती हुई तो इसके लिए जिम्मेवारी तय कर कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सभी स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया है. इस आशय का पत्र बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन का प्राप्त हुआ है.
इसमें स्टेशन अधीक्षक को प्लेटफॉर्म पर लगे वाटर पोस्ट पर पानी सप्लाइ की दैनिक रिपोर्ट मंडल कार्यालय को देनी है. साथ ही डीआरएम ने स्टेशन पर विद्युत सप्लाइ भी सुचारु रखने का निर्देश दिया है.
गरमी को देखते हुए उन्होंने रेलवे विद्युत विभाग के जिम्मेवार पदाधिकारी को स्टेशनों पर विद्युत सप्लाइ बहाल रखने का निर्देश देते हुए खराब पड़े पंखा को ठीक कर चालू करने का निर्देश दिया है. वहीं यात्री सुविधाओं के मद्देनजर लंबी दूरी की ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर कर्मी वातानुकूलित कोच की प्रोपर जांच करेंगे, अगर कोच में लगे कूलिंग मशीन में कोई खराबी की शिकायत मिलती है तो उसे स्टेशन पर ठीक कराना सुनिश्चत करना है. इसके लिए सभी स्टेशनों पर आवश्यक पार्टस मौजूद रखना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement