Advertisement
सात बाल मजदूर हुए मुक्त
नगर थाना पुलिस ने मानव तस्कर को पकड़ा मोतिहारी : मजदूरी कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे सात महादलित बच्चों को नगर थाना पुलिस ने चांदमारी चौक से बरामद किया़ वहीं बच्चों को ले जा रहे ठेकेदार रुपलाल सहनी को भी हिरासत में ले लिया़ मुक्त सात बच्चों में चार बच्चे मुजफ्फ रपुर के […]
नगर थाना पुलिस ने मानव तस्कर को पकड़ा
मोतिहारी : मजदूरी कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे सात महादलित बच्चों को नगर थाना पुलिस ने चांदमारी चौक से बरामद किया़ वहीं बच्चों को ले जा रहे ठेकेदार रुपलाल सहनी को भी हिरासत में ले लिया़ मुक्त सात बच्चों में चार बच्चे मुजफ्फ रपुर के देवरिया कोठी के हैं, जबकि तीन बच्चे झखरा पिपराकोठी के है़.
बच्चों की बरामदगी पुलिस की सक्रियता व एचआरवीसी (मानवाधिकार उल्लंघन नियंत्रण प्रकोष्ठ) के सदस्यों की जागरूकता के कारण संभव हुई़
बच्चों को बंजरिया प्रखंड के झखिया ग्राम निवासी रूपलाल सहनी स्टेशन की ओर ले जा रहा था़ इनमें से कई बच्चे जाना नहीं चाह रहे थे व विरोध कर रहे थ़े एक ही उम्र के सात बच्चों को एक व्यक्ति के साथ स्टेशन की ओर जाते हुए लोगों को शक हुआ़ इसी बीच वहां उपस्थित एचआरवीसी के सदस्यों ने टाउन इंस्पेक्टर अजय कुमार को इसकी सूचना दी.
इंस्पेक्टर श्री कुमार ने तुरंत गश्ती दल को सूचित किया़ सअनि भोला कुमार सिंह तुरंत घटनास्थल पहुंचे और सातों बच्चों सहित रूपलाल सहनी को कब्जे में ले लिया़ मुक्त बच्चों में रौशन मांझी (13) पिता विंदेश्वर मांझी, सोहन मांझी (12) पिता इकबाल मांझी, संतोष मांझी (12) पिता राजेंद्र मांझी, सभी पिपराकोठी थाना के झखरा बलुआ गांव के निवासी हैं. जबकि अन्य चार बच्चे मुजफ्फ रपुर जिला के देवरिया कोठी के निवासी है़.
इनमें गुड्ड कुमार (12) पिता बादल मांझी, धीरज कुमार (12) पिता महेश मांझी, राकेश कुमार (10) पिता रामचंद्र मांझी, धर्मेद्र मांझी (12) पिता स्व बसावन मांझी शामिल है़ बच्चों के अभिभावकों को पुलिस ने सूचित कर दिया है़ बच्चों को अभिभावकों को सौंप दिया जायेगा़ मामले में सअनि भोला कुमार सिंह के आवेदन पर जुबेलाइन एक्ट, अनुसूचित जाति/जानजाति एक्ट व मानव तस्करी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ गिरफ्तार सहनी बच्चों को तमिलनाडु ले जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement