पटना के उद्यान अस्पताल में बुधवार को तोड़ा दम
मोतिहारी : अपराधियों की गोली से घायल कृष्णा गैस एजेंसी के मालिक अजय कुमार यादव की बुधवार को मौत हो गयी़ उनका इलाज पटना के उद्यान हॉस्पिटल में चल रहा था़ श्री यादव पिछले एक सप्ताह से वेंटिलेटर पर जीवन व मौत से जूझ रहे थे. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने मंगलवार सुबह ही परिजनों को घर ले जाने की सलाह दी थी. उन्होंने रात करीब 12 बजे दम तोड़ दिया़
पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को तीन बजे उनका शव मोतिहारी के भवानीपुर जिरात स्थित आवास पर पहुंचा़ शव आते ही घर में कोहराम मच गया़ परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन था़ घर पर सैकड़ों की भीड़ जुट गयी. सभी के चेहरे पर मायूसी के साथ आक्रोश साफ झलक रहा था़ लोगों के आक्रोश को देखते हुए छतौनी, मुफस्सिल व नगर थाना की पुलिस विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए मौजूद थी.
हालांकि, शव पहुंचने के तुरंत बाद ही परिजन दाह संस्कार के लिए शव को लेकर उनके पैतृक गांव सुगौली के निमुई के लिए रवाना हो गय़े पुत्र अनिमेष कुमार ने मुखाग्नि दी. बता दें कि आठ अप्रैल की रात 9:30 कार्यालय से लौटते समय बाइक सवार अपराधियों ने श्री यादव को को-ऑपरेटिव बैंक के पास कनपट्टी में गोली मार दी थी़ रहमानिया नर्सिग होम में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था़
बिजनेस पार्टनर के पुत्र ने दी थी सुपारी
अजय यादव की हत्या की साजिश रचने वाला उनके बिजनेस पार्टनर गिरिजानंदन राय का पुत्र राजीव राय है़ उसने मोतिहारी जेल में बंद राजन सहनी व चंदन राम को हत्या के लिए चार लाख की सुपारी दी थी़ इस बात का खुलासा कॉन्ट्रैक्ट किलर रवि सहनी व संतोष सहनी की गिरफ्तारी के बाद हुआ. पुलिस राजीव सहित हरसिद्घि के चौकीदार का कीलर पुत्र कृष्णा यादव की तलाश में लगी है.दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है़