27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने सीएम व शिक्षामंत्री का पुतला फूंका

रक्सौल : अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने छठे दिन महासंघ के बैनर तले हड़ताल जारी रखी. इस दौरान प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने अनुमंडल अध्यक्ष मनींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी के सामने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की. शिक्षकों को संबोधित […]

रक्सौल : अपनी तीन सूत्री मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों ने छठे दिन महासंघ के बैनर तले हड़ताल जारी रखी. इस दौरान प्रखंड इकाई के शिक्षकों ने अनुमंडल अध्यक्ष मनींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी के सामने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन कर सरकार विरोधी नारेबाजी की.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए विजय कुमार ने शिक्षकों से एकता व हड़ताल के प्रति दृढ़ता बनाये रखने की अपील की. वहीं अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि अब सरकार को उपेक्षित भाव छोड़ कर वेतनमान की घोषणा करनी चाहिए. इसके बाद अपनी मांगों के समर्थन के लिए शिक्षकों की टोली जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंची. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन दिया.
मौके पर महेश्वर यादव, पंकज कुमार, अवधेश कुमार, मुनेश राम, अभय यादव, संतोष कुमार, विनोद कुमार, संजय साह, मीना देवी, अनीता कुमारी, इंदू कुमारी, महेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
वहीं इस संबंध में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने कहा कि शिक्षकों की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराने का काम करेंगे.
आदापुर. प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के द्वारा वेतनमान की अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन लगातार छठे दिन भी जारी रहा.
इस दौरान शिक्षकों की टोली प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार चौबे की अध्यक्षता में विधायक श्याम बिहारी प्रसाद के आवास पर पहुंची, जहां अपनी मांगों के समर्थन के लिए विधायक श्याम बिहारी प्रसाद के आवास के सामने धरने पर बैठ गये.
शिक्षकों के द्वारा विधायक श्री प्रसाद के आवास का घेराव कर, प्रदर्शन किया गया. इसके बाद विधायक श्री प्रसाद घर से बाहर आये और प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से मिल कर उनकी समस्या को विधानमंडल सदस्यों की बैठक में उठाने और मुख्यमंत्री से मिल कर रखने का आश्वासन दिया. इसके बाद शिक्षकों ने विधायक आवास से धरना समाप्त किया.
वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पीके शाही की शवयात्रा निकाली. बीआरसी से निकली शवयात्रा हॉस्पिटल चौक होते हुए पूरे नगर का परिभ्रमण किया. इसके बाद स्टेशन चौक पर शव यात्रा का समापन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया.
मौके पर नंदकिशोर यादव, नेक मोहम्मद, आलोक सिंह, अरविंद पांडेय, अतिकरुर रहमान, सोनालाल कुशवाहा, मनोज कुमार, किरण देवी, सिंधु कुमारी, आरती कुमारी, रेणु सिंह, उपेंद्र दूबे सहित अन्य मौजूद थे. वहीं छौड़ादानो के नियोजित शिक्षकों ने भी विधायक श्याम बिहारी प्रसाद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया. इसके बाद विधायक श्री प्रसाद ने शिक्षकों की समस्या व उनकी मांग को मुख्यमंत्री के सामने रखने का आश्वासन दिया.
छौड़ादानो : प्रखंड के नियोजित शिक्षकों के द्वारा वेतनमान की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री की शव यात्रा निकाली गयी. मौके पर अमरीका ठाकुर, संतोष कुमार, अमरिक खान, बिगू सहनी, शशिभूषण प्रसाद, सोनेलाल प्रसाद, आफताब आलम, रमेश कुमार, विरेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
रामगढ़वा. वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षा मंत्री पी के शाही का पुतला दहन एनएच 28 ए पर स्थित हनुमान मंदिर के समीप किया गया. मौके पर मो तुफैल, श्रीनिवास प्रसाद, नागेंद्र पांडेय, रामेश्वर राम, शिवचंद्र यादव, रमेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें