रक्सौल : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महबूब रब ने कड़े तेवर के साथ रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था में कमी और खानपान के स्टॉलों पर गंदगी को देखते हुए जुर्माना भी किया. रविवार की रात विशेष सैलून से ही सीसीएम रक्सौल पहुंच चुके थे और सुबह से ही निरीक्षण का काम शुरू कर दिया.
निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व बढ़ोतरी के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. करीब एक घंटे से अधिक समय के निरीक्षण के दौरान सीसीएम ने साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया. निरीक्षण के दौरान कई बार बेहतर साफ-सफाई नहीं होने पर अधिकारियों को कई बार फटकार भी लगायी और आगे से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश. सफाई में कमी को लेकर सफाई ठेकेदार को भी तलब किया गया और बेहतर सफाई व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया.
साथ ही दो स्टॉल संचालकों पर जुर्माना भी किया गया. इसके साथ पार्सल कार्यालय व पूछताछ कार्यालय के पास लगी वजन जांच मशीन से खुद का वजन कर जांच किया. मौके पर सीनियर डीसीएम जफर आजम, स्टेशन अधीक्षक राजकुमार सिन्हा, कोचिंग अधीक्षक बी के सिंह, आरपीएफ के बी के बास्की, सीटीटीआइ जीवन कुमार सिन्हा, सीआरएस सुनील कुमार, माल अधीक्षक मुंद्रिका सिंह, डीसीआइ पीसी दास सहित अन्य मौजूद थे.
गंदगी देख भड़के
सैलून से निकलने के बाद सीसीएम सीधे आरक्षित काउंटर पर गये. वहां पर सफाई की व्यवस्था नहीं देखने पर रेल पदाधिकारियों की क्लास लगायी. इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे, जहां पर एक रेलयात्री द्वारा फैलायी गयी गंदगी को देख कर यात्री को उसे साफ करने का निर्देश दिया. इसके बाद रेलयात्री ने गंदगी फैलाने की अपनी गलती को स्वीकारते हुए उसे अपने गमछे से साफ किया. इसके बाद पूरे प्लेटफॉर्म का सीसीएम द्वारा निरीक्षण किया गया. पूरे निरीक्षण के दौरान वे सफाई व्यवस्था से अंसतुष्ट नजर आये. कहा कि ऐसे केमिकल से सफाई करायी जाये, ताकि स्टेशन पर मक्खी न रहे.
दो पर किया जुर्माना
निरीक्षण के दौरान चाय के स्टॉल संचालक को बिना वजन अंकित सामान रखने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना सीसीएम द्वारा किया गया. इसके साथ ही स्टेशन पर संचालित सुधा स्टॉल पर लगी रेट लिस्ट पर स्पष्ट छपाई नहीं होने के कारण सुधा स्टॉल संचालक को 500 रुपया का जुर्माना किया. साथ ही सभी स्टॉल संचालकों को निर्देश दिया कि वे कम से कम कीमत की खाने-पीने की चीजें रखें.
केबिन बनाने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान सीसीएम ने पार्सल कार्यालय में केबिन बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पार्सल कार्यालय की गंदगी पर नाराजगी जाहिर कि और इसे साफ -सुथरा रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म पर लगी सीतामढ़ी सवारी गाड़ी की महिला बोगी पर आरएमएस लिखा देख डाककर्मियों से पूछा कि इस पर आरएमएस क्यों लिखा हुआ है. उन्होंने महिला बोगी को खाली करने का निर्देश दिया.
सुधार को कहा
स्टेशन पर व्याप्त कुव्यवस्था पर सुधार करने का निर्देश देते हुए सीसीएम ने कहा कि रेलयात्री हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. उनके सुखद रेलयात्र के लिए हम जितना संसाधन उपलब्ध करा सकते हैं, उतना
कराना है.
इसके साथ ही सफाई व रेल यात्रियों से व्यवहार आदि में सुधार लाने का निर्देश भी दिया. साथ ही स्टेशन पर नि:शक्तों के लिए लगे होर्डिग बोर्ड पर हिंदी की गलत वर्तनी को देख कर उसे सुधार करने का निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिया.