Advertisement
गिरफ्तार लोगों को भेजा गया जेल
मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर उग्र आंदोलन के दौरान हुई घटना में गिरफ्तार 38 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इससे पूर्व सभी का रेल पुलिस की देखरेख में मोतिहारी में मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी रेल थाना एवं बीएमपी बल की सुरक्षा […]
मोतिहारी : घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर उग्र आंदोलन के दौरान हुई घटना में गिरफ्तार 38 लोगों को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया.
इससे पूर्व सभी का रेल पुलिस की देखरेख में मोतिहारी में मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद बापूधाम मोतिहारी रेल थाना एवं बीएमपी बल की सुरक्षा में सभी को बेतिया रेल न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त सभी पर पुलिस प्रशासन पर हमला करने व रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
यहां बताते चले कि घोड़ासहन में सोमवार को हुई हिंसक घटना के बाद पुलिस को कार्रवाई में लाठीचार्ज करना पड़ा और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इस दौरान घटनास्थल से पुलिस ने 38 लोगों को गिरफ्तार किया. जिसे पुलिस अभिरक्षा में मुफस्सिल थाना के हाजत में रखा गया था. उधर, घोड़ासहन घटना को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी के कई आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं. रेल एसपी विनोद कुमार एवं आरपीएफ कमांडेंट कुमार निशांत जमे हुए हैं. अधिकारी देर रात घटनास्थल से लौट कर बापूधाम मोतिहारी पहुंचे, फिर मंगलवार की सुबह तैयार हो घटनास्थल को रवाना हो हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement