27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बीमारियों से बच्चों को किया जायेगा सुरक्षित

मोतिहारी : नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीकाकरण कर पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सोमवार को मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ हुआ़ मीडिया संवाद के दौरान डीइओ डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 2020 तक टीकाकरण के आंकड़े को 90 प्रतिशत तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऑपरेशन इंद्रधनुष शुरू किया गया है़ बताया कि […]

मोतिहारी : नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीकाकरण कर पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए सोमवार को मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ हुआ़ मीडिया संवाद के दौरान डीइओ डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 2020 तक टीकाकरण के आंकड़े को 90 प्रतिशत तक पहुंचाने के उद्देश्य से ऑपरेशन इंद्रधनुष शुरू किया गया है़

बताया कि बिहार को पोलियो मुक्त कराने के बाद अब उसी तर्ज पर सात बीमारियों से बच्चों को मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया गया है़ इसमें गलघोंटू, काली खांसी, टेटनस पोलियो, हेपटाइटिस व मिजिल्स शामिल है़ बताया कि जिले में 4500 टीका केंद्र हैं, जबकि इंद्रधनुष अभियान के लिए 707 अन्य केंद्रों का चयन किया गया है़ ड्रॉप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों को संपूर्ण टीका उपलब्ध कराने के लिए केंद्रों का चयन किया गया है़

जहां बच्चों को चिह्न्ति करने के लिए आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद ली जा रही है़, जबकि टीकाकरण के लिए एएनएम लगायी गयी है़ं ज्ञात हो कि जिला टीकाकरण औसत में पीछे रहा है़ भारत में 65, बिहार में 69 व चंपारण में 44 प्रतिशत का टीकाकरण औसत रहा है़ हाल के दिनों में इसमें वृद्धि हुई है़ बताया कि कल सात अप्रैल से टीकाकरण शुरू होगा,

जो एक सप्ताह चलेगा़ पुन: सात मई, सात जून और सात जुलाई को एक-एक सप्ताह का टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जायेगा़ ताकि दो वर्ष से छोटे बच्चों और गर्भवती माताओं को पूरी तरह टीकाकरण कर सुरक्षित किया जा सके. मौके पर एसीएमओ डॉ आलोक कुमार, डीएलओ डॉ वीके सिंह, डीएमओ डॉ एके वाजपेयी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के डॉ मोहम्मद सुहान, यूनिसेफ के धर्मेद्र व केयर इंडिया के सुनील कुमार गुप्ता उपस्थित थ़े

गौरतलब है कि इस दौरान सिविल सजर्न डॉ मीरा वर्मा ने भी मीडिया संवाद में उपस्थित होना मुनासिब नहीं समझा़ वहीं जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी अनुपस्थित रह़े मीडिया संवाद प्रभारी जिलाधिकारी भरत दूबे की अध्यक्षता में होनी थी, लेकिन वे मुख्यालय से अनुपस्थित थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें