28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में धुत्त वकील ने छात्र को मारी गोली

मोतिहारी : शहर के आजाद नगर मानसपुरी मोहल्ले में नशे में धुत्त अधिवक्ता ने इंटरमीडिएट के छात्र मुकेश कुमार को गोली मार दी. घटना गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास की है़ गोली सिर में लगी है. छात्र की हालत चिंताजनक है़ उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने त्वरित […]

मोतिहारी : शहर के आजाद नगर मानसपुरी मोहल्ले में नशे में धुत्त अधिवक्ता ने इंटरमीडिएट के छात्र मुकेश कुमार को गोली मार दी. घटना गुरुवार को सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास की है़ गोली सिर में लगी है. छात्र की हालत चिंताजनक है़ उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिवक्ता सौरभ कुमार उर्फ विक्की को बलुआ से गिरफ्तार कर लिया़ उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद किया गया है. आरोपित आजाद नगर मानसपुरी मुहल्ला का ही रहने वाला है़ वह पेशे से अधिवक्ता है़ वहीं घायल छात्र पताही के गम्हरिया गांव का रहनेवाला है़ मानसपुरी में प्रो रामनिरंजन पांडेय के मकान में रह कर पढ़ाई करता है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि घटना के कारण पता नहीं चल सका है. मामले में श्री पांडेय के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित से पूछताछ चल रही है़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश पाइप से दीवार पर पानी पटा रहा था. इसी बीच अचानक गेट के बाहर गोली चलने की आवाज सुनायी दी. वह गेट खोल कर बाहर निकला, तभी सौरभ ने उसके ऊपर पिस्टल से गोली चला दी.
गोली उसके सिर के ऊपरी हिस्से को छलनी करते हुए बाहर निकल गयी. फायरिंग की आवाज सुनकर प्रो पांडेय सहित आसपास के लोग घर से बाहर निकले. मुकेश खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा था़ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घटनास्थल से मिला खोखा
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की़ वहां से एक खोखा बरामद हुआ है़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि खोखा को जब्त कर लिया गया है़ बरामद हथियार सहित खोखा को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा, ताकि पता चल सके कि बरामद खोखा जब्त पिस्टल से चली गोली का है या नहीं. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सौरभ असामाजिक व उद्दंड प्रवृत्ति का है़ शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज करना उसकी आदत है़
मुंह से आ रही थी शराब की बू पुलिस ने आरोपित को जब गिरफ्तार किया तो वह नशे में धुत था़ उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी़ पुलिस का कहना है कि सौरभ ने नशे में धुत होकर मोहल्ले में उत्पात मचाने के ख्याल से गोली चलायी है़ प्रो पांडेय व आरोपित का घर आसपास में ही है़ छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, दारोगा संजीव कुमार, उमाशंकर सिंह, जमादार भरत राय सहित पुलिस जवान शमिल थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें