Advertisement
संपत्ति विवाद को लेकर चार को गड़ासे से काटा, एक की मौत
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर में आम के बगीचा में कीटनाशक का छिड़काव करने गये निरंजन सिंह की गड़ासे व तलवार से काट कर हत्या कर दी गयी. उसके साथ पिता राधामोहन सिंह, भाई अजय सिंह व विजय सिंह पर भी कातिलाना हमला किया गया. तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. उनके शरीर […]
मोतिहारी : संग्रामपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर में आम के बगीचा में कीटनाशक का छिड़काव करने गये निरंजन सिंह की गड़ासे व तलवार से काट कर हत्या कर दी गयी. उसके साथ पिता राधामोहन सिंह, भाई अजय सिंह व विजय सिंह पर भी कातिलाना हमला किया गया.
तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. उनके शरीर पर दर्जनों जगह धारदार हथियार के गहरे जख्म हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अजय की स्थिति नाजुक है. घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. सभी सिकंदरपुर
गांव के रहने वाले हैं. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त गड़ासे को बरामद कर लिया है.
बताया जाता है कि घर से तीन किमी की दूरी पर चांदपुर में निरंजन सिंह का आम का बगीचा है. पिता व भाइयों के साथ निरंजन बगीचा में कीटनाशक का छिड़काव करने गया था. इसी बीच अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार व राजू उर्फअमति सिंह ने हरवे-हथियार के साथ हमला कर दिया. उनके साथ घर की तीन-चार महिलाएं भी थीं. इस घटना में घायल निरंजन की इलाज के लिए मोतिहारी लाते समय मौत हो गयी, जबकि उसके पिता व तीन भाई जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. वहीं दारोगा महेंद्र पासवान सहित पुलिस बल ने आरोपियों के घर पर छापेमारी कर घटना में इस्तेमाल गड़ासा बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ अमित को छतौनी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इसलिए हुई घटना
पुलिस के अनुसार, राधामोहन सिंह के पिता स्व रघुनाथ सिंह ने दो शादियां की थीं. आरोपी अवधेश, अखिलेश व राजेश उनकी दूसरी पत्नी के संतान हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति से तीन बीघा जमीन भी उन्हें दी थी, जिसे आरोपितों ने पूर्व में बेच दिया है. बताया जाता है कि आरोपितों की नजर राधामोहन सिंह के हिस्से की संपत्ति पर है. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मुकदमा भी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement