Advertisement
एमएलसी समर्थक व निर्माण कंपनी के कर्मी भिड़े
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में गुरुवार को एमएलसी सतीश कुमार के समर्थकों व रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही टीआरजी कंपनी के कर्मियों के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में कंपनी के सुपरवाइजर सुमंत कुमार व हाइवा के चालक मनीष कुमार जख्मी हो गय़े उनका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है. घटना […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में गुरुवार को एमएलसी सतीश कुमार के समर्थकों व रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही टीआरजी कंपनी के कर्मियों के बीच मारपीट हुई़ इस घटना में कंपनी के सुपरवाइजर सुमंत कुमार व हाइवा के चालक मनीष कुमार जख्मी हो गय़े उनका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है.
घटना के बाद निर्माण कार्य में लगे कर्मियों व मजूदरों ने काम ठप कर दिया़ इधर, घटना को लेकर इरकॉन कंपनी के डिप्टी मैनेजर शंकर सिंह व टीआरजी के पदाधिकारियों का शिष्टमंडल डीएम जितेंद्र श्रीवास्वत से मिलकर घटना से अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी.
इरकॉन के डिप्टी मैनेजर शंकर सिंह ने बताया कि एमएलसी सतीश कुमार अपनी जमीन भरने के लिए मिट्टी मांग रहे थ़े
कर्मियों ने मिट्टी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद एमएलसी व उनके समर्थकों ने सुपरवाइज सुंमत कुमार व हाइवा के चालक मनीष कुमार को बेरहमी पीट कर हाथ-पैर तोड़ दिया़ शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी ने आरोपियों के विरुद्घ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है़ देर शाम सुपरवाइजर सुमंत कुमार के बयान पर एमएलसी श्री कुमार व उनके अंगरक्षक सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कीगयी है.
एमएलसी ने कंपनी पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
एमएलसी सतीश कुमार ने आरोप को गलत बताया़ उन्होंने कहा कि निर्माण ऐजेंसी द्वारा कई स्तर पर गड़बड़ी की जा रही थी़ सड़क किनारे पेड़ को काट जला दिया गया, जबकि सड़क पर लगे हाई मास्क लाइट खोल कर गायब कर दिया गया़ सड़क से मिट्टी काट कर बेची भी जा रही है. विधान सभा में इन तमाम मुद्दों पर सवाल उठाने से नाराज कंपनी के कुछ कर्मियों ने दरवाजा पर आकर अभद्र व्यवहार किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement