Advertisement
लाइनर सहित सात बदमाश गिरफ्तार
श्रीबाबू के पौत्र के फार्म हाउस से 80 लाख की डकैती का खुलासा मोतिहारी : पुलिस ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिंह के छौड़ादानो स्थित फार्म हाउस पर हुई 80 लाख की डकैती का खुलासा कर लिया है़ डकैती की योजना बनाने व लाइनर की भूमिका निभाने वाले के […]
श्रीबाबू के पौत्र के फार्म हाउस से 80 लाख की डकैती का खुलासा
मोतिहारी : पुलिस ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के पौत्र रमेश शंकर सिंह के छौड़ादानो स्थित फार्म हाउस पर हुई 80 लाख की डकैती का खुलासा कर लिया है़
डकैती की योजना बनाने व लाइनर की भूमिका निभाने वाले के साथ सात बदमाश पकड़े गये हैं. इनमें नेपाल का भी एक बदमाश शामिल है़ सभी नक्सली संगठन से जुड़े हैं. यह जानकारी एसपी सुनील कुमार ने गुरुवार को दी.
उन्होंने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है़ बताया कि नेपाल, शिवहर, बैरगनिया सहित मोतिहारी के करीब तीन दर्जन बदमाशों ने मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था़ घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान हो गयी है़
लूट के समान के साथ फरार अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़
एसपी ने बताया कि फार्म हाउस पर डकैती की योजना दरपा के पीपरा का हार्डकोर नक्सली जगन्नाथ साह ने बनायी थी, जबकि लाइनर का काम गृहस्वामी के आसपास रहने वाला कोदरकट गांव का मदन पासवान ने किया था़ पहले इन दोनों को पकड़ा गया. पूछताछ में घटना का परद दर परत खुलासा होते गया. उनकी निशानदेही पर छौड़ादानो, परपा व घोड़ासहन से पांच अन्य बदमाश दबोचे गय़े एसपी ने बताया जल्द सारे अपराधी पकड़ लिये जायेंगे. गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम
रक्सौल डीएसपी जितेंद्र कुमार पांडेय, छौडादानो थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, घोड़ासहन के राजेश कुमार, जितना के अमरेंद्र कुमार, लखौरा के हरेंद्र कुमार व दरपा थानाध्यक्ष सहित अन्य शामिल थ़े
नक्सली गिरोह से जुड़े
हैं अधिकांश अपराधी
त्ननेपाल का बदमाश दीनानाथ पासवान भी धराया
त्ननक्सली संगठन से जुड़े हैं गिरफ्तार बदमाश
त्नतीन दर्जन बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
त्ननक्सली जगन्नाथ साह ने बनायी थी योजना
इनकी हुई गिरफ्तारी
पीपरा दरपा का जगन्नाथ साह, सत्येंद्र महतो, मोनू कुमार, रामनंद पासवान, छौड़ादानो कुदरकट का मदन पासवान, घोडासहन धुमनगर का रामनाथ प्रसाद यादव व नेपाल बारा जिला के कलैया थाना के कोरैया अम्बा गांव का दीनानाथ पासवान को पकड़ा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement