17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार राणा सूद कारोबारी की सुपारी लेने में गया था जेल

पंप मैनेजर पर गोलीबारी का मामला गिरफ्तार गोलू पर भी आर्म्सएक्ट व लूट के आधा दर्जन मामले राणा एक सप्ताह पहले, तो गोलू एक माह पहले छूटा है जेल से पंपकर्मी को गोली मारने में अबतक पकड़े गये हैं तीन अपराधी मोतिहारी : अरेराज में पेट्रोल पंप मैनेजर भारतभूषण सिंह व आनंद गुप्ता पर पिस्टल […]

पंप मैनेजर पर गोलीबारी का मामला

गिरफ्तार गोलू पर भी आर्म्सएक्ट व लूट के आधा दर्जन मामले

राणा एक सप्ताह पहले, तो गोलू एक माह पहले छूटा है जेल से

पंपकर्मी को गोली मारने में अबतक पकड़े गये हैं तीन अपराधी

मोतिहारी : अरेराज में पेट्रोल पंप मैनेजर भारतभूषण सिंह व आनंद गुप्ता पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर 20 लाख कैश लुटने की कोशिश करनेवाले अपराधियों से लेकर लाइनर तक को पुलिस ने चिह्नित कर घटना का खुलासा कर लिया है.

मामले में हथियार व घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार राणा पटेल व गोलू गुप्ता का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. पीपरा के सूद-ब्याज कारोबारी नरेश पांडेय की हत्या की सुपारी लेने में राणा पटेल को नगर व छतौनी पुलिस ने पिछले साल बलुआ चौक से गिरफ्तार किया था. तब से वह जेल में था. बताया जाता है कि राणा एक सप्ताह पहले जमानत पर जेल से बाहर निकला है. राणा रघुनाथपुर ओपी अंतर्गत मजुराहा का रहनेवाला है.

सदर अस्पताल परिसर के गोलू गुप्ता पर नगर से लेकर छतौनी सहित विभिन्न थाने में लूट, आर्म्सएक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. वह भी एक महीना पहले जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ततास्वीकारी है. साथ ही बताया है कि लूट की प्लानिंग हरसिद्धि केइरफान ने की थी. इरफान पिछले घटना के तीन दिन पहले से पेट्रोल पंप के समीप एक चायदुकान पर बैठ सेल पर नजर रखे हुए था.

उसने ही कहा था कि करीब 15 से 20 लाख का सेल पंप का जमा है, जो सोमवार को बैंक में जमा होगा. घटना के दिन भी इरफान बाइक से लाइनिंग कर रहा था. आगे इरफान बाइक से था, जबकि पल्सर बाइक पर राणा पटेल, गोलू गुप्ता व नवनीत कुमार था. पंप मैनेजर पर नवनीत ने गोली चलायी. गोली लगने के बाद दोनों मैनेजर बाइक तेज कर भागे और रुपये से भरा बैग एक मकान परिसर में फेंक दिया, जिसके कारण अपराधी पैसा नहीं लूट सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें