Advertisement
मोतिहारी के होटल में हंगामा व तोड़फोड़, बाइक फूंकी
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : मुफस्सिल थाना स्थित डीएवी मोड़ के पास एसएस एग्जोटिका आवासीय होटल पर सोमवार की रात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी किया गया. वही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद एनएच-28 पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया. छात्रों […]
मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : मुफस्सिल थाना स्थित डीएवी मोड़ के पास एसएस एग्जोटिका आवासीय होटल पर सोमवार की रात इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने हमला कर दिया. इस दौरान पथराव भी किया गया. वही एक बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद एनएच-28 पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया.
छात्रों को उग्र देख होटल संचालक व आसपास के ग्रामीण भी उनपर पथराव किया, उसके बाद खदेड़-खदेड़ कर पीटा. पथराव में चार से पांच पुलिसकर्मी व दो छात्र घायल हुए हैं. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि दिल्ली आइआइटी के पूर्व निदेशक डाॅ डीपी कोठरी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने आये थे. होटल एग्जोटिका के कमरा नंबर 207 उनके लिए बुक किया गया था. उस कमरे का एसी काम नहीं कर रहा था. इसको लेकर होटल संचालक व छात्रों के बीच बकझक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement