सुगौली : सुगौली छपवा एनएच 527 डी पर बंगरा रेलवे गुमटी पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक पीकअप के चपेट में आने से एक कि मौत जबकि एक कि स्थिति गम्भीर बतायी जाती है. मृतक और घायल एक दुसरे के संबंधी बताये जाते हैं.
यहां बताते चले कि घायल थाना क्षेत्र के दोनो घायल को स्थानीय लोगों ने सुगौली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया छगराहा निवासी जितेंद्र झा की पत्नी नीलम कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में आशा फैसलिटेर के पद पर कार्यरत है जो सुगौली से अपने घर अपने सम्बंधि सुगांव निवाड़ी सुरेन्द्र झा के साथ साइकिल से जा रहे थे. जहा बंगरा गुमटी पर पिकप के चपेट मे आ गए.
जिन्हे घायल अवस्था मे दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहा चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने करते हुए बताया कि पीकप गाड़ी सुगौली से छपवा की तरफ जा रही थी और सुरेंद्र झा व नीलम देवी दोनों एक साईकिल पर छपवा की तरफ से आ रहे थे. घटना के उपरांत पीकप का चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी मालिक व चालक का पता किया जा रहा है.
सुगौली.सुगौली छपवा एनएच 527 डी पर बंगरा रेलवे गुमटी पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक पीकअप के चपेट में आने से एक कि मौत जबकि एक कि स्थिति गम्भीर बतायी जाती है. मृतक और घायल एक दुसरे के संबंधी बताये जाते हैं.
यहां बताते चले कि घायल थाना क्षेत्र के दोनो घायल को स्थानीय लोगों ने सुगौली स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया छगराहा निवासी जितेंद्र झा की पत्नी नीलम कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुगौली में आशा फैसलिटेर के पद पर कार्यरत है जो सुगौली से अपने घर अपने सम्बंधि सुगांव निवाड़ी सुरेन्द्र झा के साथ साइकिल से जा रहे थे. जहा बंगरा गुमटी पर पिकप के चपेट मे आ गए. जिन्हे घायल अवस्था मे दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहा चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने करते हुए बताया कि पीकप गाड़ी सुगौली से छपवा की तरफ जा रही थी और सुरेंद्र झा व नीलम देवी दोनों एक साईकिल पर छपवा की तरफ से आ रहे थे. घटना के उपरांत पीकप का चालक गाड़ी को छोड़ फरार हो गया है. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी मालिक व चालक का पता किया जा रहा है.