21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे औद्योगिक नगरी के संस्थापक वासुदेव शर्मा

रक्सौल : रक्सौल प्रखंड के छोटे से गांव शीतलपुर में सबसे पहले सेलर उद्योग की स्थापना कर शीतलपुर गांव काे विश्व पटल पर लानेवाले प्रमुख सेलर व्यवसायी वासुदेव शर्मा का निधन रविवार की रात उनके पैतृक निवास पर हो गया. अपनी प्रतिभा के बल पर शीतलपुर को एक अलग पहचान दिलानेवाले वासुदेव ने 1973 में […]

रक्सौल : रक्सौल प्रखंड के छोटे से गांव शीतलपुर में सबसे पहले सेलर उद्योग की स्थापना कर शीतलपुर गांव काे विश्व पटल पर लानेवाले प्रमुख सेलर व्यवसायी वासुदेव शर्मा का निधन रविवार की रात उनके पैतृक निवास पर हो गया.

अपनी प्रतिभा के बल पर शीतलपुर को एक अलग पहचान दिलानेवाले वासुदेव ने 1973 में पहली बार न्यू बिहार इंजीनियरिंग कंपनी की स्थापना कर उद्योग जगत में शीतलपुर गांव से रक्सौल का नाम भारत के साथ-साथ विश्व में भी रोशन किया. इनके द्वारा बनाये
नहीं रहे औद्योगिक
गये सेलर भारत के कई बड़े शहरो में आज भी जाता है. सेलर स्थापना के बाद शीतलपुर गांव सहित आसपास के हजारों लोगों को रोजगार मिला और इनसे प्रेरणा लेकर दर्जनों सेलर उद्योग गांव में खुल गये. इसके बाद सरकार ने शीतलपुर को औद्योगिक नगरी का दर्जा भी दिया. शर्मा की कामयाबी पर अपनी सेवा यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शीतलपुर उनके गांव आकर सेलर प्लांट का निरीक्षण किया था व उद्योग जगत से लोगों को जोड़ने के लिए ध्नयवाद दिया था.
इधर, इनके निधन के बाद से पूरे शीतलपुर में शोक की लहर है. मौत की खबर के बाद से ही सभी कल कारखाने बंद कर दिये गये हैं. इस बीच स्थानीय विधायक डॉ अजय कुमार सिंह सोमवार की दोपहर शीतलपुर गये और वहां पर वासुदेव शर्मा के परिजनो से बात की. वहीं शोक व्यक्त करनेवालों में मो अबुलैश, रमेश पटेल, प्रमोद शर्मा, ध्रुव कुशवाहा, अरविंद सिंह, भुनेश प्रसाद, प्रभू सिंह, ललन पटेल, श्रवण प्रसाद, हरी कुमार शर्मा, बृजेश यादव, मुखियापति मो खालीद, विधायक प्रतिनिधि प्रो अवधेश कुमार सिंह, जदयू नेता मो एहतेशाम,
सन्नी पटेल, सुमित सर्राफ, रामविनय सिंह, संजय सिंह सहित अन्य शामिल हैं. सेलर उद्योग व्यवसायी संघ के सचिव अरविंद सिंह ने बताया कि इनकी सफलता को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं रक्सौल आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें