21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख कांवरिया आज करेंगे जलबोझी

मोतिहारी : त्रयोदशी व अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर बेलवाघाट (पताही) से वाया मोतिहारी परशुरामपुर मार्ग होते हुए अरेराज तक सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गयी है. त्रयोदशी पर जलाभिषेक के लिए रविवार को करीब चार से पांच लाख डाक बम जलबोझी करेंगे. इसके लिये अरेराज जाने के लिए पूरे मार्ग में अलर्ट जारी किया […]

मोतिहारी : त्रयोदशी व अनंत चतुर्दशी मेले को लेकर बेलवाघाट (पताही) से वाया मोतिहारी परशुरामपुर मार्ग होते हुए अरेराज तक सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था की गयी है. त्रयोदशी पर जलाभिषेक के लिए रविवार को करीब चार से पांच लाख डाक बम जलबोझी करेंगे. इसके लिये अरेराज जाने के लिए पूरे मार्ग में अलर्ट जारी किया गया है. बेलवाघाट, पचपकड़ी, ढाका, चिरैया, मोतिहारी, तुरकौलिया, हरिसिद्धि व अरेराज में अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.

शहर से सटे रघुनाथपुर में राधाकांत तिवारी के मकान के पास जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसमें डीइओ इफ्तेखार आलम के साथ 11 अधिकारियों की तैनाती की गयी है. शहर के पायल सिनेमा चौक, नगर थाना चौक, रघुनाथपुर ओपी के पास मेडिकल कैंप के साथ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों को अलर्ट रहने को कहा गया है. सदर प्रखंड में 21 प्वाइंट पर, सिकरहना में 26 व पकड़ीदयाल में करीब आठ प्वाइंट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस की तैनाती की गयी है. डीएम रमण कुमार व एसपी उपेंद्र शर्मा ने जारी निर्देश में संबंधित क्षेत्र के सभी पुलिस व ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है.

12 थानों को किया गया अलर्ट
पकड़ीदयाल, पताही, ढाका, चिरैया, छतौनी, मुफस्सिल, नगर, रघुनाथपुर ओपी, तुरकौलिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, अरेराज को सुरक्षा में लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें