मोतिहारी : शहर में बाढ़ का पानी घुसने से स्टेशन, जानपुल आदि क्षेत्र के करीब दस गोदामों में भारी क्षति हुई है. पीड़ितों का कहना है कि वर्ष 2017 के बाद इस तरह की बाढ़ आयी है. पीड़ित तरुण खाद बीज भंडार व इंटरप्राइजेज के संचालक तापन ने करीब तीन करोड़ की क्षति का दावा किया है. इधर, सिंघिया सागर व नंदपुर में भी 3-4 फुट पानी है. इंडियन पोटाश के विक्रेता शिवपूजन प्रसाद ने बताया कि करोड़ों का खाद बर्बाद हो गया है. इस तरह इलाके में कई झोपड़ियां भी ध्वस्त हो गयी है.
Advertisement
घरों के साथ गोदामों में घुसा पानी
मोतिहारी : शहर में बाढ़ का पानी घुसने से स्टेशन, जानपुल आदि क्षेत्र के करीब दस गोदामों में भारी क्षति हुई है. पीड़ितों का कहना है कि वर्ष 2017 के बाद इस तरह की बाढ़ आयी है. पीड़ित तरुण खाद बीज भंडार व इंटरप्राइजेज के संचालक तापन ने करीब तीन करोड़ की क्षति का दावा […]
रांची से मंगायी गयी 125 क्विंटल ब्लीचिंग
बाढ़ के बाद संक्रमण से बचाव को लेकर नप प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. पानी हटने के साथ ही सभी वार्ड में पूरे मात्रा में ब्लीचिंग छिड़काव किय जायेंगे. इसको लेकर नप प्रशासन ने पहले फेज में एक सौ 25 क्विंटल ब्लीचिंग खरीदने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने बताया कि लोकल मार्केट में ब्लीचिंग डिमांड के मुताबिक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संबंधित डीलर के माध्यम से रांची से ब्लीचिंग मंगायी जा रही है. पांच सौ बैग ब्लीचिंग आपूर्ति के ऑर्डर दिये गये हैं. वही पानी हटने के साथ ब्लीचिंग छिड़काव का काम शुरू कर दिया गया है. सोमवार को शहर के बाइपास में एनएच 28 के आसपास पानी उतरने के साथ ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया. वही आश्रय स्थल सहित मुहल्लों में भी ब्लीचिंग छिड़काव की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement