मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के सिरसा पेट्रोल पंप के समीप स्कूली बस से कुचल बाइक सवार दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने बस चालक चंद्रशेखर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वह हरसिद्धि थाने के लौकरिया का रहने वाला है. घटना के बाद स्कूली छात्रों को बस में छोड़ फरार हो गया था. इधर घटना को लेकर बासमनपुर निवासी मृतक गौतम विश्वास की पत्नी सपना देवी ने थाना में बस नंबर बीआर05पीए/3289 के चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार बस चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि सिरसा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार दोपहर स्कूली बस ने बाइक सवार पतौरा लाला टोला के सुजीत कुमार महतो व बासमनपुर के गौतम विश्वास को कुचल दिया था, जिसमें दोनों की मौत हो गयी थी.