मोतिहारी : पटना के एक गोदाम का ताला तोड़ 50 लाख के कीटनाशक दवा चोरी का तार नेपाल व मोतिहारी से जुड़ा है. पटना रामकृष्णापुरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को शहर के राजा बाजार व नेपाल के सीमावर्ती घोड़ासहन में छापेमारी कर चोरी के कीटनाशक दवा के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर एक पीकअप भान भी जब्त किया है. गिरफ्तार चारों बदमाश व बरामद दवा के साथ पीकअप भान को पटना पुलिस साथ ले गयी. गिरफ्तार बदमाशों में सुगौली करमवा के मंदीप कुमार व उसके पीकअप के चालक पताही छोटका बलुआ निवासी रामदेव दास के अलावे घोड़ासहन का राजन जायसवाल और सुनील कुमार श्रीवास्तव शामिल है.
पटना रामकृष्णापुरी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने चोरी की घटना में शामिल पटना के एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए उनका नाम भी बताया है. उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि करीब एक लाख का कीटनाशक दवा बरामद हुआ है. वहीं करीब 49 लाख की दवा गिरफ्तार चारों बदमाशों ने नेपाल में बेचने की बात स्वीकारी है. दवा की रिकवरी के लिए नेपाल पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है. छापेमारी में पटना पुलिस के साथ नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, दारोगा संजीव कुमार, नाका चार प्रभारी धीरज कुमार सहित अन्य शामिल थे.