सांपों को देख परिवार सहित गांववाले दहशत में
Advertisement
मोतिहारी के पहाड़पुर में घर से निकले 30 सांप
सांपों को देख परिवार सहित गांववाले दहशत में परिवार के लोग घर छोड़ रह रहे हैं बाहर पहाड़पुर (पूचं) : घर में अगर एक सांप भी निकल आये, तो दहशत से नींद उड़ जाती है. अगर किसी के घर में एक के बाद एक 30 विषैले सांप निकल आये, तो सोचिए, उसका क्या हाल होगा? […]
परिवार के लोग घर छोड़ रह
रहे हैं बाहर
पहाड़पुर (पूचं) : घर में अगर एक सांप भी निकल आये, तो दहशत से नींद उड़ जाती है. अगर किसी के घर में एक के बाद एक 30 विषैले सांप निकल आये, तो सोचिए, उसका क्या हाल होगा? ऐसा ही रोंगटे खड़ा कर देनेवाला एक मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के छोटा लगुनिया गांव में सामने आया है.एक-एक करके निकले 30 सांप से शनिवार शाम सात बजे के समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गांव के शंभू साह के घर में एक साथ 30 सांप दिखे . घर में पहले दो सांप निकले. फिर उसे
मोितहारी के पहाड़पुर
भगाने के लिये डंडे का सहारा लिया. उसके बाद तो सांपों की लाइन ही लग गयी. एक साथ इतने सापों को देख कर घरवाले दहशत में आ गये. सांपों की लंबाई तीन से चार फुट थी. परिवार के लोग घर छोड़ भाग खड़े हुए. इसकी सूचना जब गांववालों को मिली, तो सापों को देखने के लिए भीड़ जुट गयी.
लोग नहीं चाहते थे सांपों को मारना
घरवालों ने सांपों को भगाने का प्रयास किया, लेकिन सभी सांप घर में ही डेरा जमाये बैठ गये. काटने को तैयार थे. कुछ देर के बाद भी जब सांप नहीं गये, तो काफी मशक्कत के बाद घरवालों ने 23 सांपों को मार दिया. बाकी को पास के नहर में छोड़ आये. लोगों की मानें, तो वह सांपों को मारना नहीं चाहते थे, लेकिन सांप विषैले हो सकते थे, इसलिए सुरक्षा के लिहाज़ से सांपों को मारना पड़ा. बाद में सभी सांपों को घर से दूर एक सुरक्षित जगह पर दफना दिया गया.
पूरा परिवार दहशत में : बढ़ती गरमी और उमस ने केवल इंसानों को ही परेशान नहीं किया है, बल्कि जमीन के नीचे रहनेवाले सांपों को भी बैचेन कर दिया है. यह खतरनाक सांप बाहर निकल कर अब लोगों के घरों में घुसने लगे हैं. लगुनिया गांव में हुई इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है. गृहस्वामी शंभू साह ने बताया की इससे पहले कभी घर में सांप नहीं दिखे. घर के सभी सदस्यों में डर का माहौल है. हमलोग दो दिनों से खाना तक नहीं खा सके हैं. वहीं स्थानीय डाॅ कमलेश ठाकुर ने बताया कि रविवार को भी सांपों का निकलना जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement