मोतिहारी : बंजरिया पंडाल के समीप शंभु सिंह की बाइक की डिक्की से ऊच्चकों ने चार लाख रुपये गायब कर दिये. घटना शनिवार दोपहर की है. शंभु सिंह हरसिद्धि थाना अंतर्गत गायघाट के रहनेवाले हैं. इस संबंध में उन्होंने बंजरिया थाने में शिकायत की है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. आसपास के प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी कैमरे की जांच हुई,
लेकिन सभी प्रतिष्ठानों में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब था. बताया कि स्टेट बैंक से तीन लाख 96 हजार रुपये निकाल बंजरिया पंडाल स्थित बजाज शोरूम में गया. वहा पहुंच बाइक की डिक्की से पैसा निकाल शेरूम के अंदर गया. थोड़ी देर बाद वापस लौट पैसा डिक्की में रख शोरूम कैंपस से बाहर निकला. अचानक डिक्की पर नजर पड़ी तो डिक्की खुला था. उसमें रखा पैसा गायब था. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद लग रहा है. शंभु सिंह के बैंक एकाउंट की जांच-पड़ताल की जायेगी.