मोतिहारी : जबरन दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज करने तथा विरोध करने पर चापाकल उखाड़ फेंकने, घर में आग लगा तथा मारपीट कर घायल कर देने की एक घटना मुफस्सिल थाना के सिरसा कॉलोनी में शनिवार को घटी. इस संबंध में मुसाफिर साह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही मुसाफिर राम, भरत राम, जितेंद्र राम, लखींद्र राम, देवानंद राम सहित अन्य लोग हरवे-हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आये और गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर मारने-पीटने लगे.
बचाने आये पुत्र दर्शन साह को भी मारा-पीटा. दरवाजे पर चापाकल व नाद वगैरह को फेंक कर घर में आग लगा दिया, जिसमें दो लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच तीन आरोपित को धर दबोचा. इधर थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा देवानंद राम, मुसाफिर राम व जितेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल मुसाफिर साह एवं पुत्र दर्शन को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.