मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत मटियरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर प्रभावति देवी सहित उसके पति कौशल पाण्डेय, पुत्र बिट्टू कुमार, भगीना सुमित कुमार व पिता नगेंद्र मिश्रा को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर प्रभावति ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है
कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान सोनालाल सहनी, झापस सहनी, प्रमोद सहनी, बैधनाथ सहनी, मुखदेव सहनी, सिता देवी, दुलारी देवी, रामायण सहनी, हरिशंकर सहनी, मुनेसर सहनी, मुन्नीलाल सहनी व रंजित सहनी हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. कैश व आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.