21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी ग्राम चंद्रहियां में लगाये गये 1400 पौधे

पीपराकोठी : भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह के पहल पर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर सतत कृषि मिशन परियोजना के तत्वावधान में गांधी ग्राम चन्द्रहियां में गुरुवार को 1400 फलदार वृक्ष को लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने आम के पेड़ को लगाकर किया. […]

पीपराकोठी : भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह के पहल पर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर सतत कृषि मिशन परियोजना के तत्वावधान में गांधी ग्राम चन्द्रहियां में गुरुवार को 1400 फलदार वृक्ष को लगाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने आम के पेड़ को लगाकर किया. परियोजना के द्वारा उक्त गांव संजय प्रसाद, प्रमोद कुमार दास, रहमान मियां, चन्द्रदेव दास व प्रकाश कुमार आदि के 17 एकड़ भूमि में आम, लीची,

कटहल व अमरुद के फलदार वृक्ष लगाया गया. अवसर पर जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत सभी राज्यों में बजट की राशि भेजी जा चुकी है, इसमें अनुसूचित जाति को 90 फीसदी, पिछड़ा जाति को 75 फिसदी व समान्य जाति को 50 फिसदी अनुदान देने का प्रावधान है. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूर्वी के निदेशक वीपी भट्ट ने कहा कि किसानों के आर्थिक विकास में बढ़ोतरी के लिए सामेकित कृषि प्रणाली के विभिन्न मॉडल को अपना कर किसानों के प्रगति में योगदान के लिए पौधरोपण किया जा रहा है. इससे जलवायु में परिवर्तन के साथ खेती पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. मौके पर डॉ लालबाबू प्रसाद, जगत किशोर तिवारी, जितेन्द्र चौधरी, सचिन कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ मोनेबुल्लाह, डॉ विकास दास व रौशन कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें