मधेपुर : झंझारपुर के अनुमंडल पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने सोमवार को मधेपुर एसएफसी गोदाम एवं आरटीपीएस काउंटर का औचक निरीक्षण किया़ सर्वप्रथम एसडीओ एसएफसी गोदाम पर पहुंचकर गोदाम के भंडार पंजी का गहन अवलोकन किया़ गोदाम में रखे सभी गेहूं व चावल के बोरों की गिनती भी करा कर स्टोक की जानकारी गोदाम प्रबंधक से प्राप्त की निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने डोर स्टेप डिलीवरी में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को बिना वजन के दिये जा रहे अनाज पर नाराजगी जतायी़
तथा हर हाल में वजन कर ही डोर स्टेप डिलीवरी के तहत जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ गोदाम के निरीक्षणोपरांत एसडीओ ने बताया कि डीलर को वजन कर अनाज दिया जाना है जिसका अनुपालन गोदाम प्रबंधक के द्वारा नहीं किया जा रहा है. समीक्षा में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कारवाई की जायेगी़ गोदाम के निरीक्षण के पश्चात एसडीओ ने मधेपुर प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया.इस दौरान उन्होंने कांउटर पर विभिन्न प्रमाण पत्र के लिए पंक्तिबद्ध लोगों से पूछताछ की़ इस काउंटर के कार्य से एसडीओ संतुष्ट दिखे़ तत्पश्चात एसडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की़ इस मौके पर उनके साथ सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी फारूक अमान, सीओ अशोक कुमार सिन्हा मौजूद थे़