21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस के दुर्व्यवहार से रोष सीएस की गाड़ी से चालक को कर्मचारियों ने उतारा

मोतिहारी : सिविल सर्जन के दुर्व्यवहार और उनके तानाशाह रवैये से कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ(गोप गुट) के राज्य कमेटी के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के मद्देनजर गुरुवार को सदर अस्पताल के कर्मचारी ओपीडी के मुख्य द्वारा पर धरने पर बैठ […]

मोतिहारी : सिविल सर्जन के दुर्व्यवहार और उनके तानाशाह रवैये से कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ(गोप गुट) के राज्य कमेटी के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के मद्देनजर गुरुवार को सदर अस्पताल के कर्मचारी ओपीडी के मुख्य द्वारा पर धरने पर बैठ गये.

इसी बीच सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने कर्मचारियों को कहा कि ओपीडी खुलने दीजिए और हड़ताल समाप्त करें नहीं तो सभी को ऐसी सजा देंगे कि भविष्य में याद रखेंगे. इतने पर कर्मचारी रोष में आ गये और सीएस के गाड़ी से चालक को उतार लिये. अंतत: सीएस को खुद ड्राइव कर जाना पड़ा. इधर कर्मचारियों ने सीएस के खिलाफ नारे लगाये. कर्मचारियों ने कहा कि सीएस का व्यवहार संतोषप्रद नहीं है. कार्य अवधि के बाद भी तानाशाह रवैया को अपना कर देर रात तक काम लेते है.
धरना पर संघ के अध्यक्ष नसर आलम, डीपीएम अमित अंचल, विनय कुमार, अर्पण कुमार, राजीव कुमार, विनोद ठाकुर, अनवर असगर, ब्रजभूषण प्रसाद, भैरोलाल राय, राकेश कुमार, संजय कुमार, संजय यादव, प्रेमचंद्र रजक, आशुतोष चौधरी, हरिओम प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा, चंद्रभानू सिंह, जगदीश पासवान,
मीरा सिन्हा, मणि देवी, बच्ची देवी सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें