31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी नगर परिषद की कमान संभालेंगे नये चेहरे

बनी नगर सरकार : अंजू मुख्य व रविभूषण बने उपमुख्य पार्षद एनडीए की हुई जीत बनाया तिहरा रिकार्ड तमाम प्रयास के बाद महागंठबंधन की हुई हार जीत-हार के बीच चार व छह मत का रहा अंतर मोतिहारी : नगर परिषद के मुख्य एवं उपमुख्य पद के तमाम राजनीतिक समीकरण के बाद एनडीए बाजी मारने में […]

बनी नगर सरकार : अंजू मुख्य व रविभूषण बने उपमुख्य पार्षद
एनडीए की हुई जीत बनाया तिहरा रिकार्ड
तमाम प्रयास के बाद महागंठबंधन की हुई हार
जीत-हार के बीच चार व छह मत का रहा अंतर
मोतिहारी : नगर परिषद के मुख्य एवं उपमुख्य पद के तमाम राजनीतिक समीकरण के बाद एनडीए बाजी मारने में सफल रही है. मोतिहारी नप में एक बार फिर एनडीए समर्थक उम्मीदवार की जीत हुई है. लगातार तीसरी बार दोनों ही पदों पर जीत दर्ज कर एनडीए ने तिहरा शतक का रिकॉर्ड बनाया है.
शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन में चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य पार्षद के एनडीए समर्थक उम्मीदवार वार्ड 38 की पार्षद अंजू देवी जीत दर्ज की. अंजू को कुल 21 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी महागंठबंधन उम्मीदवार वार्ड 18 की पार्षद रीना देवी को कुल 17 मत मिले.
मुख्य पार्षद पद के हार-जीत वोट अंतर में चार मत का फासला रहा. वही उपमुख्य पार्षद पद के लिए दोनों ही राजनीतिक दलों की ओर से एक-एक पार्षदों ने उम्मीदवारी पेश की गयी. जिसमें एनडीए समर्थक उम्मीदवार वार्ड 36 के पार्षद रविभूषण 22 मत पाकर विजयी हुए. प्रतिद्वंदी महागंठबंधन उम्मीदवार वार्ड 8 के पार्षद समीर साह को 16 मत मिले. दोनों के बीच हार-जीत के मत का अंतर छह रहा. दोनों ही पद के लिए रोचक लड़ाई हुई. दलगत समीकरण बीच हार-जीत को लेकर घमसान की स्थिति बनी रही. एनडीए एवं महागंठबंधन के बीच आमने-सामने की लड़ाई हुई.
मुख्य व उपमुख्य पद के लिए दोनों दलों ने पूरी ताकत अजमायी. लेकिन लाख प्रयास के बाद भी एक बार फिर महागंठबंधन को चारों खाने चित होना पड़ा. पिछली चुनाव में भी एनडीए ने प्रतिद्वंद्वी दल को करारा जवाब देते हुए बाजी मारने में कामयाब रही थी. तमाम राजनीतिक समीकरण के बाद भी सीट पर कब्जा जमाने में एनडीए सफल रही. लेकिन तब जीत और हार के बीच ज्यादा का अंतर नहीं रहा. महज एक वोट से एनडीए को जीत हासिल हुई थी. जिसकी तुलना में इस बार एनडीए को चार मत से जीत मिली.
एनडीए को अपनी जीत का श्रेय देते हुए मुख्य पार्षद अंजू देवी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की सोच रखते हुए शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करते हुए सुविधाओं से वंचित सभी मुहल्लों का विकास किया जायेगा. मोतीझील सौंदर्यीकरण के साथ शहर में अनियंत्रित ट्रैफिक सिस्टम को पटरी पर लाने का प्रयास होगा. जगह-जगह पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी.
अंजू देवी, मुख्य पार्षद
सभी पार्षदों को जीत का श्रेय देते हुए उपमुख्य पार्षद रवि भूषण ने कहा कि शहर के विकास कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का काम करूंगा. निवर्तमान अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विकास कार्यों को तीव्र गति पूरा करने का हर संभव प्रयास होगा. गली-नाली,रोशनी, पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य विकास काम पूरा किया जायेगा.
रविभूषण, उपमुख्य पार्षद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें