योग शिविर . गांधी मैदान सहित सभी मुख्य मार्गों पर मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की तैनाती
Advertisement
तीन दिनों तक योगमय रहेगा मोतिहारी
योग शिविर . गांधी मैदान सहित सभी मुख्य मार्गों पर मजिस्ट्रेट के साथ जवानों की तैनाती मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में गुरुवार से आयोजित नि:शुल्क योग शिक्षा एवं ध्यान शिविर को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और हर स्तर से प्रशासनिक मुस्तैदी बरती गयी है. गांधी मैदान सहित […]
मोतिहारी : शहर के गांधी मैदान में गुरुवार से आयोजित नि:शुल्क योग शिक्षा एवं ध्यान शिविर को ले जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और हर स्तर से प्रशासनिक मुस्तैदी बरती गयी है. गांधी मैदान सहित सभी मुख्य मार्गों व चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. कुल 20 स्थल चिह्नित किये गये हैं और वहां विशेष नजर रखी गयी है.
जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अाधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव व पुलिस कप्तान जितेंद्र राणा के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को हर स्तर से मुस्तैद रहने व किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया गया है.
उधर देर शाम पंडाल में स्कावायड डॉग के साथ जवानों ने निरीक्षण किया.
बनाया गया है नियंत्रण कक्ष : योग शिक्षा एवं ध्यान शिविर की गतिविधियों पर नजर रखने व किसी तरह की होने वाली संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.कक्ष में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमरकांत प्रसाद को प्रभारी बनाया गया है.
उधर, शिवहर सांसद रमा देवी गुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर मोतिहारी आयेंगी. प्रवास के दौरान आठ जून को होनेवाले जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में भाग लेंगी. वहीं नौ जून को गांधी मैदान में आयोजित बाबा रामदेव के योग शिविर में शामिल होंगी, उसके बाद वह चिरैया प्रखंड के मिश्रौलिया गांव में आयोजित स्वच्छता बूथ कमेटी की बैठक को जनसंपर्क अभियान में भाग लेंगी. जानकारी मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी ने दी है.
वही, गांधी मैदान में 8 से 10 जून तक चलने वाले योग शिविर में व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने को लेकर करीब 300 युवा कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे. यह गांधी मैदान में पतंजलि के जिला प्रभारी नैनर वासन को अध्यक्षता में हुई. उन्होंने कहा कि योग शिविर में भाग लेने वाले लोगों को परेशानी न हो इस ख्याल से युवा कार्यकर्ताओं की तैनाती की गयी है. सभी कार्यकर्ता लोगों की मूलभूत सुविधा को व्यवस्थित बनाये रखने पर नजर रखेंगे. मौके पर काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
पीपराकोठी. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर चंद्रहिया गांधी स्मारक परिसर में बाबा रामदेव व केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है. गांधी स्मारक परिसर में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. बाबा रामदेव व मंत्री श्री सिंह आठ जून को नौ बजे चन्द्रहियां गांधी स्मारक परिसर में पहुंचेंगे. वहीं नौ जून को बाबा रामदेव पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र में गुड़ प्रसंस्करण का उद्घाटन करेंगे.
बाबा रामदेव का हुआ स्वागत : मेहसी. बाबा रामदेव के मोतिहारी जाने के क्रम में जिला सीमा मंगराही पर स्थानीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना स्वागत किया. विधायक सचिंद्र सिंह, बबलू गुप्ता, अजय सिंह, कपिल मुनि सहनी, रामदयाल सहनी, कृष्ण नारायण ठाकुर, शैलेश दुबे, अशोक श्रीवास्तव, मुकेश यादव, अच्छेलाल यादव, हीरालाल प्रसाद शामिल थे.
हरी चादर से पटा पंडाल : मोतिहारी. योग शिविर गुरूवार करीब 4:30 बजे सुबह शुरू होगी. इसको ले गांधी मैदान में हरी चादर से पट चुकी है. छोटे स्टैंड साउंड, टीव और रोशनी की चकाचौंध देखते ही बन रही है. प्रवेश नि: शुल्क है. ऐसे में भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा की भी मुकमल व्यवस्था की गयी है.
फूल व चंदन लगा कर किया स्वागत : मोतिहारी. बाबा रामदेव की गाड़ी 4.45 बजे अतिथि गृह पहुंची, जहां महिला पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने बाबा के माथे पर चंदन लगाकर फूल से स्वागत किया. बाबा रामदेव के आने पर महिला सदस्यों ने भारत माता की जय का नारा लगाया. साथ ही बाबा से आशीर्वाद लेने की भी लोगों में होड़ रही. मौके पर पतंजलि के राज्य प्रभारी अजीत कुमार, हरिद्वार से आये डा अभिषेक, बहन सुधा, पतंजलि के युवा मंच के केंद्र प्रभारी रामाशीष, युवा भारत के प्रवीण कुमार, महेश कुमार साह, सुधीर कुमार मंडल, प्रभारी मुजफ्फरपुर राजीव कुमार, भारत स्वाभिमान महिला जिला प्रभारी डा किरण बहन, युवा भारत के जिला प्रभारी नैनार वासव, जिला मंडल प्रभारी मदन प्रसाद, पूर्व राज्य प्रभारी डा मीरा कैमुदी, बहन किरण शर्मा, पुतुल पाठक आदि उपस्थित थे. वहीं विधि व्यवस्था को लेकर सदर एसडीओ रजनीश लाल, डीएसपी पंकज रावत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement