रक्सौल : जहां स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार की तैयारी की जा रही है. वहीं इन सब के बीच इससे निपटने के लिए नगर परिषद् की तैयारी कुछ भी नहीं दिख रही है. मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार रक्सौल व भारत-नेपाल के सीमाई इलाके में 10 से 15 जून के बीच मानसून आ जायेगा. आज छह जून बीत रहा है लेकिन नगर परिषद के द्वारा शहर के एक स्थान पर भी नाला की सफाई का काम नहीं किया जा रहा है. गली-मोहल्लों से लेकर मेन रोड तक में बने नाले में कचरे का अंबार है.
नालो में कचरा का दुर्गंध इस कदर हो रहा है कि लोगों को नाक पर रूमाल रखकर सड़क पर चलना पड़ रहा है. नगर परिषद् कुंभकरणी निंद्रा में है और पूरे शहर में गंदी नालियों के कारण लोगों की निंद खराब हो रही है. बाटा चौक से लेकर नहर चौक, नागा रोड, कौड़िहार चौक, कॉलेज रोड सभी जगहों पर नाले की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद् के सफाई-स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा ने बताया कि नालों की सफाई का काम बरसात से पूर्व पूरा कर लिया जायेगा.