बक्सर : हाइकोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने बक्सर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे चार कैदियों को रिहा कर दिया है. जिसमें एक कैदी सेंट्रल जेल का बताया जाता है. वहीं, तीन कैदी ओपन जेल के बताये जाते हैं. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि कैदियों को मिलनेवाले परिहार लाभ बिहार में वर्ष 2011 के बंद पड़ा था.
कई लोग वास्तविक 14 वर्ष एवं 6 वर्ष का परिहार लाभ होने के बाद भी वर्षों से जेल में बंद पड़े थे. इसमें अधिकांश वृद्धा थे, जिनको अपने दैनिक क्रिया क्रम में भी मुश्कले हो रही थीं. सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी श्रीभगवान सिंह को मुक्त किया गया है. वहीं ओपेन जेल के तीन कैदियों को मुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि श्रीभगवान सिंह को उम्रकैद की सजा से मुक्त किया गया है.