Advertisement
जल निकासी के लिए वार्ड में नहीं बन पया है बड़ा नाला
बक्सर : वार्ड में पहले पांच साल में बहुत ही निर्माण कार्य हुए हैं. निर्माण कार्य के मामले में 90 फीसदी कार्य हुए हैं. वार्ड की कुछ छोटी गलियों को छोड़कर ज्यादातर गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. वार्ड में कचरा निस्तारण के साथ जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल की समस्या है. […]
बक्सर : वार्ड में पहले पांच साल में बहुत ही निर्माण कार्य हुए हैं. निर्माण कार्य के मामले में 90 फीसदी कार्य हुए हैं. वार्ड की कुछ छोटी गलियों को छोड़कर ज्यादातर गलियों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.
वार्ड में कचरा निस्तारण के साथ जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल की समस्या है. स्वच्छता को लेकर वार्ड में इन दिनों कमी देखी जा रही है. नगर पर्षद चुनाव में बदलाव की बयार ने वार्ड 10 में भी बदलाव किया. वार्ड के मतदाताओं ने नये वार्ड प्रतिनिधि के तौर पर महिला को चुना है.
नव नियुक्त वार्ड पार्षद के लिए वार्ड की जल निकासी एवं कचरे के निस्तारण की मुख्य चुनौती होगी. स्टेशन के समीप होने के कारण रातों को यात्रियों का आवागमन ज्यादा बनी रहती है. जिन्हें स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण पूरा वार्ड अंधेरा में डूबा रहता है. जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण वार्ड के खाली जगहों में जलजमाव एवं नीचले भागों में जलजमाव से गलियों में पानी लग जाता है, जिससे रूटीन कार्यवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आशा तिवारी ने बताया कि वार्ड में जो भी छोटी बड़ी समस्याएं हैं उसे प्रमुखता से लिया गया है. सभी समस्याओं पर समान रूप से ध्यान दिया जायेगा. सबसे बड़ी समस्या जल निकासी एवं स्वच्छता को लेकर है, जिसे प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है. उसे मैं पूरी करने का प्रयास करूंगी.
नगर पर्षद से मिलनेवाले फंडों को वार्ड के आम लोगों से सहमति बनाकर प्राथमिकता के आधार पर पहले जरूरी कार्यो को पूरा कराया जायेगा. जल निकासी की समस्या के लिए अन्य वार्डों के साथ पर्षद में होनेवाली बैठक में उठाउंगी, जिससे की अन्य वार्डों के साथ मेरे वार्ड की जल निकासी की समस्या का हल हो सके और लोगों को एक बड़ी समस्या से निजात मिल सके. जिन गलियों में ईंट सोलिंग है, उसमें कंक्रीट की ढलाई के कार्य के साथ ही नाली विहीन गलियों में नाली का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement