22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक व ट्रैक्टर में भिड़ंत, एक की मौत, 22 लोग जख्मी

राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 22 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं, […]

राजपुर : बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार 22 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं, उसके परखचे तक उड़ गये. घायलों में सभी कैमूर के रहनेवाले हैं.
घटना के वक्त यूपी के कामख्या मंदिर से मुंडन संस्कार कराकर सभी ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के कुछिला थाना अंतर्गत विक्रमपुर गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र गोलू कुमार का मुंडन संस्कार कराने के लिए ट्रैक्टर से गांव के ग्रामीण और रिश्तेदार उत्तरप्रदेश स्थित कामख्या देवी मंदिर गये हुए थे.
मुंडन संस्कार खत्म होने के बाद देर रात सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर जलहरा गांव के समीप बेलगाम ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिसमें राजपुर थाना क्षेत्र के सुगहर गांव निवासी 42 वर्षीया इंदू देवी की मौत हो गयी.जबकि इस हादसे में कुल 22 लोग जख्मी हो गये.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पीएचसी में भरती कराया.
हादसे में ये लोग हुए जख्मी : ट्रक और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर में कुलवंती देवी, इंदू देवी पति लालधर यादव उम्र 45 वर्ष, तारामुनी देवी, मुन्नी देवी पति ईश्वर यादव उम्र 50 वर्ष, भोलू कुमार, सरोज देवी बिक्रम डेरा थाना धनसोई ,लक्ष्मीना देवी पति कमलेश यादव उम्र 25 वर्ष, पूजा कुमारी पिता अवधेश यादव उम्र 19 वर्ष, विनोद कुमार, विंध्याचल देवी पति रामजस यादव उम्र 70 वर्ष, लक्ष्मीना देवी, प्रमीला देवी, मीरा देवी, अनु देवी, ललीता देवी, मुन्ना देवी पति अवधेश यादव उम्र 45 वर्ष, आदित्य कुमार, तेतरा देवी, चिंतन देवी, कृष्णा यादव, हीरालाल यादव उम्र 40 वर्ष सभी कुछिला थाना के बिक्रमपुर गांव के रहनेवाले हैं.
ग्रामीणों की मदद से बची कई की जान : घटना सोमवार की रात्रि करीब 11 बजे के आसपास बतायी जाती है.टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुई. इसके साथ ही ग्रामीणों को चीख पुकार सुनायी देने लगा. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घायलों की काफी मदद की.अकबरपुर मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ संतोष यादव, जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, जलहरा पैक्स अध्यक्ष उमेश राय ने मौके पर पहुंच घायलों को स्वास्थ्य केंद्र राजपुर पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें