बक्सर : शादी का झांसा देकर विधवा भाभी के साथ यौन शोषण करने के एक मामले में पुलिस ने आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि राजपुर थानान्तर्गत पिठारी गांव की रहनेवाली महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उसकी शादी के एक साल के बाद ही उसके पति मुन्ना कुमार सिंह की मृत्यु किडनी खराब होने से हो गयी थी.
उसके पति की मृत्यु के बाद उसके सास-ससुर अपने मंझले बेटे विजय कुमार सिंह से शादी कराने की बात कह कर उसे उसके साथ पत्नी के रूप में रहने को मजबूर किया. तीन साल तक उसके देवर ने उसका शारीरिक शोषण किया. इस दौरान शादी की बात कहने पर वे हमेशा टालते रहा. जब उसने ज्यादा दबाव बनाया, तो ससुरालवालों ने दहेज की मांग कर दी. साथ ही यह भी कहा कि अगर दहेज नहीं दी, तो वे अपने बेटे की शादी कहीं और कर देंगे.
थक हार कर उसने अपने पिता के साथ थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद से पुलिस आरोपित देवर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, तभी सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित घर में ही छिपा है.जानकारी मिलते ही महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने टीम बनाकर छापेमारी की और आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.