22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 घंटे लेट बक्सर पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस

बक्सर स्टेशन पर आठ से 13 घंटे लेट पहुंचीं कई सुपरफाॅस्ट ट्रेनें बक्सर : ट्रेनों की लेटलतीफी से रविवार को यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी़ सबसे ज्यादा लेट दिल्ली-मुंबई व हावड़ा रूट की ट्रेनें रहीं. अमृतसर से आनेवाली डाउन पंजाब एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे की देरी से दोपहर साढ़े बारह बजे बक्सर […]

बक्सर स्टेशन पर आठ से 13 घंटे लेट पहुंचीं कई सुपरफाॅस्ट ट्रेनें

बक्सर : ट्रेनों की लेटलतीफी से रविवार को यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी़ सबसे ज्यादा लेट दिल्ली-मुंबई व हावड़ा रूट की ट्रेनें रहीं. अमृतसर से आनेवाली डाउन पंजाब एक्सप्रेस निर्धारित समय से 13 घंटे की देरी से दोपहर साढ़े बारह बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. हावड़ा से अमृतसर को जानेवाली 13006 डाउन पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से आठ घंटे 45 मिनट की देरी से बक्सर पहुंची.
सिकंदराबाद से रक्सौल को जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे विलंब से चली. इसके अलावा विभूति, कोटा-पटना, दादर, फरक्का व ब्रह्मपुत्र मेल में दो से चार घंटे की देरी से चली. श्रमजीवी, लोकमान्य तिलक समेत अन्य ट्रेनें भी काफी विलंब से आईं. 14063 दानापुर एक्सप्रेस भी चार घंटे विलंब से चली. आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस भी बक्सर स्टेशन पर 10 घंटे 20 मिनट विलंब से पहुंची. इससे यात्रियों को ऊमस भरी गरमी में खूब परेशानी हुई.
परेशान यात्री रेलवे की कुव्यस्था को कोसते रहे. बक्सर स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए दिनभर लंबी लाइन लगी रही. परेशान लोग प्लेटफार्मों पर इधर-उधर टहलते नजर आये. बलियां के रिजवान अपनी बहन तथा गाजीपुर के श्यामबहादुर अपने भाई अंगद को लेने पांच बजे भोर में ही बक्सर स्टेशन पहुंच गये थे.
दोनों पंजाब मेल से आ रहे थे. पहले पता चला कि ट्रेन चार घंटे लेट चल रही है. धीरे-धीरे समय बढ़ता गया और पंजाब मेल साढ़े आठ घंटे की देरी से पहुंची. श्यामबहादुर के घर में सोमवार को शादी है. उन्हें बनारस में काफी खरीदारी करनी थी. ट्रेन के लेट होने से वे काफी परेशान रहे. स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय के मुताबिक मुंबई व हावड़ा रूट की ट्रेनें ज्यादा लेट चल रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें