ब्रह्मपुर : प्रखंड के किसानों को फसल क्षति पूर्ति और डीजल अनुदान के लिए आवेदन जमा किये एक साल हो गये, लेकिन आज तक उन्हें फसल क्षति और डीजल अनुदान नहीं मिल पाया. सरकार किसानों के प्रति कितनी उदासीन है, इसका सहज अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि डीजल अनुदान और फसल क्षति पूर्ति के लिए आवेदन किये हुए एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया और न ही किसानों को इसका संतोषजनक उत्तर प्रखंड में बैठे अधिकारी दे पा रहे हैं.
ज्ञात हो कि 2016 के चैत माह में आये भयंकर चक्रवाती तूफान ने उस समय किसानों पर कहर ढाया. जबकि फसल पक कर कटने के लिए तैयार थी. इस तूफान में किसानों की साल भर की कमाई खेत में ही बरबाद हो गयी. लगभग छह हजार किसान इससे प्रभावित हुए. वहीं डीजल अनुदान के लिए भी आवेदन जमा किये. आठ माह से ऊपर हो गया, लेकिन अभी मिलने की उम्मीद कम है.