24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक

शुक्रवार को ब्रह्मपुर के उच्च विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण बक्सर : जिले में सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक माहौल पैदा करने के लिए विभागीय स्तर पर लगातार जांच की जा रही है, जिसमें विद्यालय संचालन में अनियमितता पायी गयी है. विभागीय जांच के तहत ही शुक्रवार को आरएमएस डीपीओ अरिंजय कुमार ने ब्रह्मपुर प्रखंड के […]

शुक्रवार को ब्रह्मपुर के उच्च विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

बक्सर : जिले में सरकारी विद्यालयों में शैक्षिक माहौल पैदा करने के लिए विभागीय स्तर पर लगातार जांच की जा रही है, जिसमें विद्यालय संचालन में अनियमितता पायी गयी है. विभागीय जांच के तहत ही शुक्रवार को आरएमएस डीपीओ अरिंजय कुमार ने ब्रह्मपुर प्रखंड के कई उच्च विद्यालयों की जांच की.
जांच में विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति के साथ ही नामांकित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में भी कमी देखी. शुक्रवार को ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट हाइस्कूल ब्रह्मपुर, उच्च विद्यालय देवकुली, उच्च विद्यालय निमेज, उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण में छात्र-छात्राओं की बजाय ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षक ही गायब पाये गये. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में प्रिंसिपल को छोड़कर सभी शिक्षक गायब मिले.
वहीं, उच्च विद्यालय देवकुली में आठ में कुल पांच शिक्षक गायब मिले, उच्च विद्यालय निमेज में 18 शिक्षकों में पांच शिक्षक लापता तथा उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर में भी ज्यादातर शिक्षक गायब पाये गये. इस संबंध में आरएमएस डीपीओ अरिंजय कुमार ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित व दुरुस्त करने के लिए जिले के उच्च विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे अपने कार्य के प्रति लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जा सके.
बिना कॉपी जांच के दिये नंबर
पिछले दिनों विद्यालयों के जांच के दौरान आरएमएस डीपीओ ने छात्र-छात्राओं की जांच परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन किया. किये गये मूल्यांकन में पाया कि कॉपियों की बिना जांच किये ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को नंबर दे दिया गया है. जबकि बच्चों द्वारा लिखी गयी कॉपियों का मूल्यांकन ही नहीं किया गया है. इसको देखते हुए जब शिक्षकों से जानकारी ली, तो किसी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें