28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में वृद्ध जख्मी, कार और पिकअप में टक्कर

स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पहुंचाया अस्पताल बक्सर : शहर में ट्रैफिक की समस्या सुरसा के मुंह की भांति विकराल होते जा रही है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. तेज रफ्तार चल रहे बाइक पर भी लगाम करने में प्रशासन नाकाम है. मंगलवार को स्टेशन रोड […]

स्कॉर्पियो सवार लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

बक्सर : शहर में ट्रैफिक की समस्या सुरसा के मुंह की भांति विकराल होते जा रही है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. तेज रफ्तार चल रहे बाइक पर भी लगाम करने में प्रशासन नाकाम है. मंगलवार को स्टेशन रोड में दो दुर्घटनाएं हुईं. दोनों ही दुर्घटनाएं लापरवाही से ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने के कारण हुई. मंगलवार की सुबह बाइक से फर्राटा भर रहे बेलगाम युवाओं ने एक साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दिया.
घटना कोइरपुरवा नहर के पास डीएवी स्कूल के सामने हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वृद्ध सड़क किनारे पांच फिट दूर जा गिरा. दोनों बाइक सवार भी सड़क के बीचोबीच गिर पड़े. सुबह का समय होने के कारण घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गयी. हालांकि, मौके की नजाकत को भांप बाइक सवार भाग निकले. सड़क किनारे दर्द से तड़प रहे वृद्ध को स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज कराया गया. बताया जाता है कि सिविल लाइंस के रामाशीष सिंह साइकिल से दूध लाने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. वहीं बाइपास रोड से आ रही एक कार में पिकअप वाले ने टक्कर मार दी.
कार सवार लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. कार सवार ज्योति चौक के पास बने तिराहे को ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही पार कर रहा था. तभी नगर थाना की ओर से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने कार में टक्कर मार दी. पिकअप के धक्के से कार उलटने से किसी तरह बची. कार में सवार महिलाओं की तो जान ही अटक गयी. लोगों ने पिकअप वाले को रोकने का प्रयास किया लेकिन, वह भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें